CA कोर्स में कितना खर्च आता है? चार्टर्ड अकाउंटेंट को हिंदी में क्या कहते हैं?

6 hours ago

नई दिल्ली (CA Course). आज से 76 साल पहले 01 जुलाई 1949 को संसद में एक एक्ट के जरिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना की गई थी. उसके बाद से 01 जुलाई को हर साल नेशनल सीए डे मनाया जाता है. देश-विदेश में सीए की काफी डिमांड है. सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है. सीए बनना एक शानदार करियर ऑप्शन है लेकिन इस कोर्स को पूरा करने के लिए धैर्य, समय और इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है. चार्टर्ड अकाउंटेंट को हिंदी में सनदी लेखाकार कहा जाता है.

सीए कोर्स तीन स्तरों में बांटा गया है– सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल. सीए की पढ़ाई में 4.5 से 5 साल लगते हैं. सीए कोर्स की फीस में रजिस्ट्रेशन, एग्जाम फीस, कोचिंग, किताबें और आर्टिकलशिप जैसे खर्च शामिल हैं. सीए की पढ़ाई का खर्च एमबीए या इंजीनियरिंग जैसे अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में कम है. लेकिन मेहनत और धैर्य की ज्यादा जरूरत होती है. कोचिंग सहित सीए कोर्स का खर्च 3-4 लाख रुपये में कवर हो सकता है. सीए बनने के बाद अनुभव के साथ सैलरी 60-80 लाख रुपये तक हो सकती है.

सीए की कमाई कितनी होती है?

सीए बनकर कमाई की संभावनाएं शानदार हैं. अनुभव के साथ सीए की सैलरी सबसे ज्यादा कमाई वाले प्रोफेशंस में शामिल हो जाती है. शुरुआती तौर पर यानी एक फ्रेशर सीए 6-8 लाख रुपये सालाना कमा सकता है. अनुभव और विशेषज्ञता के साथ सीए की सैलरी 20-60 लाख रुपये तक आसानी से पहुंच सकती है. सीए कोर्स भविष्य में हाई रिटर्न देता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट चाहें तो अपनी सीए फर्म खोल सकते हैं या किसी बड़ी फर्म में बतौर एंप्लॉई जॉइन कर सकते हैं.

मासिक कमाई (फ्रेशर सीए): शुरुआती सैलरी 6-8 लाख रुपये सालाना (लगभग 50,000-67,000 रुपये प्रति माह). बिग 4 फर्म्स (Deloitte, PwC, EY, KPMG) या मल्टीनेशनल्स में 10-12 लाख रुपये सालाना (80,000-1,00,000 रुपये मासिक) तक मिल सकता है.

प्रैक्टिसिंग सीए: इंडिपेंडेंट प्रैक्टिस में शुरुआत में 10-11 लाख रुपये सालाना (80,000-90,000 रुपये मासिक), लेकिन बड़े क्लाइंट्स के साथ 20-50 लाख रुपये सालाना (1.7-4 लाख रुपये मासिक) तक कमाई हो सकती है.

अनुभव के साथ: 4-5 साल के अनुभव के बाद सैलरी 12-15 लाख रुपये सालाना (1-1.25 लाख रुपये मासिक) या उससे ज्यादा हो सकती है, खासकर फाइनेंस, टैक्सेशन या कंसल्टिंग सेक्टर्स में. विदेश में (कतर, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) कमाई और भी ज्यादा हो सकती है.

सीए की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

सीए कोर्स में खर्च का ब्रेकडाउन

सीए फाउंडेशन: रजिस्ट्रेशन फीस 9,000 रुपये, एग्जाम फीस 1,500 रुपये, जर्नल सब्सक्रिप्शन (वैकल्पिक) 400 रुपये, कुल 11,300 रुपये. कोचिंग फीस (वैकल्पिक) 30,000-60,000 रुपये. कुल खर्च: 40,000-70,000 रुपये. इसका रजिस्ट्रेशन 4 साल के लिए वैलिड है, री-वैलिडेशन नहीं होता है.

सीए इंटरमीडिएट: रजिस्ट्रेशन फीस (दोनों ग्रुप) 15,000 रुपये, सिंगल ग्रुप 11,000 रुपये. एग्जाम फीस 2,700-3,300 रुपये प्रति ग्रुप. ICITSS ट्रेनिंग 13,500 रुपये. कोचिंग फीस 60,000-1,50,000 रुपये. कुल खर्च: 80,000-2,00,000 रुपये. रजिस्ट्रेशन 5 साल तक वैलिड, री-वैलिडेशन 400 रुपये.

सीए फाइनल: रजिस्ट्रेशन फीस 22,000 रुपये, एग्जाम फीस 3,300 रुपये प्रति ग्रुप, AICITSS ट्रेनिंग 14,500 रुपये, आर्टिकलशिप रजिस्ट्रेशन 2,000 रुपये. कोचिंग फीस 70,000-1,00,000 रुपये. कुल खर्च: 1,00,000-1,50,000 रुपये. रजिस्ट्रेशन 10 साल तक वैलिड, री-वैलिडेशन 500 रुपये.

अन्य खर्च: किताबें और स्टडी मटीरियल 20,000-50,000 रुपये. अगर सीए परीक्षा में फेल होते हैं तो हर री-अटेम्प्ट के लिए एग्जाम फीस दोबारा देनी होगी (1,500-3,300 रुपये). अगर सभी लेवल पहली बार में पास हों और कोचिंग ली जाए तो कुल खर्च 3-4 लाख रुपये तक आ सकता है. बिना कोचिंग के यह 85,000-1,00,000 रुपये के बीच रहता है. ICAI की स्कॉलरशिप्स (मेरिट और जरूरत-आधारित) से कुछ खर्च कम हो सकता है.

Read Full Article at Source