थाईलैंड में चेकइन कराया सामान, मुंबई में खोला बैग, तो फन फैलाए नजर आए नागराज

8 hours ago

Last Updated:July 01, 2025, 16:24 IST

Mumbai Airport News: मुंबई एयरपोर्ट पर एक्‍सरे के दौरान कस्‍टम अधिकारियों को स्‍क्रीन पर जो नजर आया, उसे देखकर उनके हाथ पैर कांपने लग गए. इस मामले में कस्‍टम ने एक पैसेंजर को अरेस्‍ट किया है.

थाईलैंड में चेकइन कराया सामान, मुंबई में खोला बैग, तो फन फैलाए नजर आए नागराज

हाइलाइट्स

बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था यह बैग.कस्‍टम की स्‍क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा खुलासा.इस मामले में थाईलैंड से आए पैसेंजर को किया गया अरेस्‍ट.

Airport News: यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. कस्‍टम के अफसर रोजाना की तरह एराइवल हॉल में विदेश से आने वाले पैसेंजर के सामान की जांच कर रहे थे. इसी बीच, ग्रीन चैनल पर पहुंचे एक पैसेंजर से कस्‍टम अधिकारियों ने बैग एक्‍सरे में डालने के लिए कहा. इसके बाद, एक्‍सरे में जो इमेज नजर आई, उसे देखकर वहां मौजूद कुछ कस्‍टम अधिकारियों के हाथ पैर कांपने लग गए. इसके बाद हुई जांच में जो कहानी सामने आई, उसने एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच खलबली मचा दी.

मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार, यह मामला थाईलैंड से आए एक पैसेंजर से जुड़ा हुआ है. जांच के दौरान इस यात्री के रजिस्‍टर्ड बैग से 16 जिंदा सांप बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए सांप गार्टर, राइनो रैट, अल्बिनो रैट, केन्याई सैंड बोआ और सीए किंग जैसे दुर्लभ प्रजाति के सांप हैं. इस पैसेंजर से पूछताछ में पता चला कि यह मामला दुर्लभ प्रजाति के सांपों की तस्‍करी से जुड़ा हुआ है. मामले का खुलासा होने के बाद कस्‍टम ने बरामद किए गए सांप फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट को सौंप दिए हैं और आरोपी पैसेंजर को अरेस्‍ट कर लिया है.

यह पहला मामला नहीं है, जब मुंबई एयरपोर्ट से इस तरह का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर लुप्‍त होने के कगार पर खड़ी वनजीवों की कई प्रजातियों को बरामद किया गया है. 27 मई को इसी तरह के एक मामले में बैंकॉक से आए दो पैसेंजर्स को अरेस्‍ट किया गया था. इसके रजिस्‍टर्ड बैगेज से 121 विदेशी जानवर बरामद किए गए थे. इनमें हरी इगुआना और वैगियो स्पॉटेड कुसकुस जैसे दुर्लभ प्राणी शामिल थे. इसी तरह, 10 जून को एक और तस्करी का मामला सामने आया.

इस मामले में, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-338 से थाईलैंड से आए एक यात्री के चेक-इन बैग से टारेंटयूला मकड़ियां, इगुआना, शुगर ग्लाइडर, सनबर्ड्स, फिंचबिल्स, हनी बेयर और कछुए बरामद किए गए थे. वहीं, 1 जून 2025 की एक घटना में कस्टम्स अधिकारियों ने थाईलैंड से आए एक भारतीय यात्री के सामान की तलाशी ली. उनके बैग में 3 स्पाइडर-टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर्स, 5 एशियाई लीफ कछुए और 44 इंडोनेशियाई पिट वाइपर्स बरामद किए गए थे. ये सभी जानवर चेक-इन बैग में बेहद चालाकी से छिपाए गए थे.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर किया था ऐसा कांड, 20 सालों से पीछे पड़ी थी पुलिस, फिर… खत्‍म हुआ खेल

आपको बता दें कि मुंबई कस्टम्स के अधिकारी पिछले कुछ समय से वन्यजीव तस्करी पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उनकी मुस्तैदी की वजह से तस्करों के मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी जानवरों की मांग ब्‍लैक मार्किट में बहुत ज्यादा है. इन दुर्लभ प्रजातियों को पालतू जानवर के रूप में या फिर उनके शरीर के अंगों के लिए बेचा जाता है. कुछ लोग इन्हें अपने निजी संग्रह के लिए भी खरीदते हैं. इन जानवरों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये तक हो सकती है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

homenation

थाईलैंड में चेकइन कराया सामान, मुंबई में खोला बैग, तो फन फैलाए नजर आए नागराज

Read Full Article at Source