Portugal: रविवार को पुर्तगाल के समुद्र तट पर एक अनोखा मौसम का नज़ारा देखने को मिला. वहां मौजूद लोग इस नायाब कुदरती वाकया को देखकर चौंक गए. दरअसल, अटलांटिक महासागर की तरफ से एक विशाल 'रोल क्लाउड' (Roll Cloud) अचानक समुद्र तट की ओर बढ़ती हुई नजर आई. हैरान करने वाली बात यह है कि यह बादल किसी विशाल समुद्री लहर की तरह दिख रही थी. ये ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में एक लहर बनाकर तट की ओर दौड़ रही हो.
सैकड़ों लोग जो बीच पर धूप का आनंद ले रहे थे, वे इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. इतना ही नहीं, इस बादल के साथ तेज़ हवाएं भी चलने लगीं, जिससे माहौल और भी डरावना हो गया. इस नायाब मौसम की घटना का वीडियो ‘Volcaholic’ नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने 'X' पर अकाउंट ने शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं और इसे कुजरत का चमत्कार कह रहे हैं.
क्यों दिखते हैं ऐसे नजारे?
यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बादल पुर्तगाल की मुख्य भूमि और पश्चिमी यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में जारी तीव्र गर्मी के बीच दिखाई दिया. रोल क्लाउड तुलानात्मक नजरिए से नायाब हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, ये तब बनते हैं जब गर्म, शुष्क हवा ठंडी समुद्री हवाओं से टकराती है, जिससे एक क्षैतिज, बेलनाकार बादल बनता है जो आकाश में घूमता हुआ प्रतीत होता है.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
इस बादल की सुनामी जैसी शक्ल देखकर पहले भी लोगों में घबराहट फैल चुकी है, लेकिन वेदर एक्सपर्ट्स ने साफ किया है कि इसका भूकंप या समुद्री लहरों (जैसे सुनामी) से कोई संबंध नहीं है. यूरो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक सामान्य मौसमीय घटना है जिसे 'रोल क्लाउड' कहा जाता है. यह खास तरह का बादल तेज हवा और तापमान में बदलाव की वजह से बनता है. यह देखने में डरावना जरूर लगता है, लेकिन इससे कोई बड़ा खतरा नहीं होता. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.