Live now
Last Updated:September 18, 2025, 10:35 IST
Today Live: राहुल गांधी कथित चुनावी गड़बड़ी पर आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. उधर मुंबई में बाला ठाकरे की पत्नी मीनाताई की मूर्ति से छेड़छाड़ के कारण तनाव है. इसके साथ ही द...और पढ़ें

आज राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.
Today Live: आज गुरुवार को कई बड़ी खबरें सुर्खियां बन सकती हैं. इसमें सबसे अहम है राहुल गांधी का प्रेस कांफ्रेंस. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक बार फिर चुनाव में कथित गड़बड़ी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. उनकी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हो सकती है. उधर, मुंबई में बाला साहेब ठाकरे की पत्नी मीनाताई की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ से मुंबई में तनाव है. आज दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव है. इसमें 2.75 लाख से अधिक छात्र वोट डालेंगे. दो शिफ्ट में मतदान होगा.
September 18, 2025 10:34 IST
Today Live: मैं मोदी को कैसे रुकने को बोल सकता हूं- शरद पवार
Today Live: शरद पवार ने कोल्हापुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी खुद आये थे. राजनीति में संस्कृति और सभ्यता दिखानी चहिए. जब 75 होने के बाद में वह नहीं रुके, तो मोदी को रुकने के लिए वह कैसे कह सकते हैं. विपक्ष पीएम मोदी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई के साथ तंज कस रहा है कि मार्गदर्शक मंडल मोदी जी का इंतजार कर रहा है, वहीं शरद पवार का इस मुद्दे पर अलग राय है.
September 18, 2025 09:58 IST
Today Live: दिल्ली पुलिस की गाड़ी से एक्सिडेंट मामले में गिरी गाज
Today Live: दिल्ली के मंदिर मार्ग में दिल्ली पुलिस की गाड़ी से हुए एक्सिडेंट में एक शख्स की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम पर कार्रवाई की है. पीसीआर के दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. एक ASI, एक कांस्टेबल सस्पेंड किए गए. पुलिस का कहना है FIR दर्ज की जा रही है. कर्मियों का मेडिकल करवाया जाएगा.
September 18, 2025 09:16 IST
Today Live: राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं- उदित राज
Today Live: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि आज हमारे जननायक नेता राहुल गांधी हाईड्रोजन बम फोड़ने वाले है- बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है इंतेजार करीए.
First Published :
September 18, 2025, 09:10 IST