Breaking News: ओडिशा बंद, असम दौरे पर राहुल गांधी.. सुप्रीम फैसले का भी इंतजार

11 hours ago

Live now

Last Updated:July 17, 2025, 08:31 IST

Live Today 17 July:आज 17 जुलाई को सीरिया पर इजरायली हमले, राहुल गांधी का असम दौरा, पीएम मोदी का बिहार दौरा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कर्नाटक में तीन भाषा खत्म करने की तैयारी, ओडिशा में राज्य बंद ...और पढ़ें

 ओडिशा बंद, असम दौरे पर राहुल गांधी.. सुप्रीम फैसले का भी इंतजार

आज गुरुवार को दिन भर कई बड़ी खबरें सुर्खियां बनने वाली हैं.

Today 17 July: आज 17 जुलाई गुरुवार को देश और दुनिया में कई बड़ी खबरें सुर्खियां बनने वाली हैं. इंटरनेशनल खबरों की बात करें तो सीरिया पर इजरायली हमले पर सबकी निगाहें तो वहीं देश की खबरों में राहुल गांधी का असम दौरा, विपक्षी दलों का चुनाव आयोग पर हमला, 18 जुलाई को पीएम मोदी के एक फिर बिहार दौरे पर आने को लेकर तैयारी जैसे समाचार सुर्खियों में रहने की संभावना है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी गुरुवार को कई मुद्दों पर सुनवाई है. उधर, कर्नाटक में तीन भाषा खत्म करने की तैयारी चल रही है. यौन उत्पीड़न की वजह से ओडिशा में बीए़ड की छात्रा के आत्मदाह के खिलाफ आज राज्य बंद है. इसके अलावा यूपी से छांगुर बाबा से जुड़े विवाद और बिहार में एसआईआर पर बवाल से जुड़ी खबरें सुर्खियां बनेंगी.

Today 17 July: नीतीश सरकार का सबसे बड़ा चुनावी तोहफा- मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली

Today 17 July: मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने सबसे बड़ा चुनावी तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि राज्य के लोगों को एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य में और 1.30 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी.

Today 17 July: महुआ मोइत्रा-निशिकांत दुबे मसले पर दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

Today 17 July: लापता नाबालिग लड़कियों के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब किया था. कोर्ट ने पूछा था कि बुराड़ी इलाके में एक सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट से बचाई गई आठ लड़कियों (नाबालिग और वयस्क) की कस्टडी को लेकर उसमें किस तरह की लापरवाही बरती गई.

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (NLU) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए लगाए जा रहे “अत्यधिक” गैर-वापसी योग्य पुष्टिकरण शुल्क को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से को दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म में एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं को शामिल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. .

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई के खिलाफ दायर याचिका पर 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा की 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

11-दिवंगत महराजा डा. करी सिंह के उत्तराधिकारियों ने राजधानी स्थित बीकानेर हाउस के बकाया किराए का भुगतान को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा

Today 17 July: क्या आजम खान के बेटे को मिलेगी जमानत?

Today 17 July:  सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कई मसलों पर सुनवाई होने वाली है.

1-बहुचर्चित शिक्षा नियुक्ति मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

2-यूपी कैडर के 2014 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की ओर से दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पाटीदार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा था कि वह दो साल आठ महीने से जेल में बंद है. उन्हें कम से कम अंतरिम जमानत दी जाए.

3-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

4-देशभर की जेलों में जातिगत भेदभाव के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान पर कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि जाति के आधार पर कैदियों के काम-काज के विभाजन को मौलिक अधिकारों का हनन है.

5-कन्नौज के चर्चित रेपकांड की सह आरोपी पूजा तोमर की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जुलाई को सुनवाई करेगा. सपा नेता नवाब सिंह यादव द्वारा नाबालिग से रेप के चर्चित मामले में पूजा तोमर सह आरोपी है. इस केस के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव और उनका भाई नीलू यादव भी जेल में है. तीनों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी.

homenation

: ओडिशा बंद, असम दौरे पर राहुल गांधी.. सुप्रीम फैसले का भी इंतजार

Read Full Article at Source