Last Updated:September 15, 2025, 14:08 IST
BMW Crash News Live Updates: दिल्ली के कैंट इलाके में हुए दर्दनाक BMW हादसे में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गगनप्रीत से अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली कैंट इलाके में हुए दर्दनाक BMW हादसे में नया मोड़ आ गया है. आरोपी गगनप्रीत कौर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गगनप्रीत से अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हादसे में मारे गए नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई है. संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह और उनके पति नवजोत सिंह लंच के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी धौलाकुआं के पास एक तेज रफ्तार नीली BMW ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े. नवजोत को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि संदीप कौर को हाथ-पैर में फ्रैक्चर और सिर पर गहरी चोट लगी.
संदीप कौर का आरोप है कि BMW चला रही महिला, जिसने अपना नाम गगनप्रीत कौर बताया, हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय दूर GTB नगर के एक छोटे से अस्पताल में भर्ती कराने ले गई. उन्होंने बार-बार पास के अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 14:08 IST