BJP ने पवन सिंह को साधा, तो क्या तेजस्वी यादव खेलेंगे खेसारी लाल पर बड़ा दांव?

2 hours ago

Last Updated:September 30, 2025, 15:56 IST

Bihar Chunav 2025:भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की बीजेपी में वापसी से क्या बिहार चुनाव में नया खेला शुरू हो जाएगा. क्या तेजस्वी यादव भी खेसारी लाल यादव को आरजेडी में लाकर जवाबी दांव खेल सकते हैं? क्या बिहार में इस बार होगा जाति और मनोरंजन दोनों का तड़का?

BJP ने पवन सिंह को साधा, तो क्या तेजस्वी यादव खेलेंगे खेसारी लाल पर बड़ा दांव?बिहार चुनाव 2025 में लगेगा भोजपुरी का तड़का?

Pawan Singh Vs Khesari Lal: बिहार चुनाव से पहले दांव-पेंच का खेल शुरू हो गया है. जातिगत राजनीति साधने के बाद पार्टियां वोटरों के मनोरंजन का भी बंदोबस्त करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बीजेपी में दोबारा से वापसी हुई है. ऐसे में तेजस्वी यादव की तरफ से भी जवाबी कदम उठाया जा सकता है. लालू परिवार के करीबी खेसारी लाल यादव आरजेडी में आ सकते हैं. खेसारी ने आरजेडी के कैंपेन के लिए कई गाने पहले भी गाए हैं. खासकर उनका एक गाना 2020 के चुनाव में काफी प्रसिद्ध हुआ था, जिसमें ‘तेजस्वी सरकार चाहिए’ गाया था. ऐसे में क्या तेजस्वी यादव भी खेसारी लाल यादव को पार्टी में शामिल करेंगे? क्या पवन सिंह के बीजेपी में आने के बाद बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव वर्सेज पवन सिंह होगा?

बिहार की राजनीति में अब सिर्फ जातिगत समीकरणों और दांव-पेंच का ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और सेलिब्रिटी फैक्टर का भी तड़का लग चुका है. बीजेपी ने भोजपुरी फिल्म उद्योग के सबसे बड़े नामों में से एक पवन सिंह को एनडीए में दोबारा शामिल कर एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. पवन सिंह के आने से न केवल राजपूत वोटर्स बल्कि सभी वर्ग के युवाओं का रुझान बीजेपी की तरफ जा सकता है. ऐसे में अब यह चर्चा गर्म होगी कि क्या बीजेपी के इस कदम का जवाब आरजेडी भी उसी भाषा में देगी? हालांकि, यह लगभग तय माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ‘जैसे को तैसा’ वाला दांव खेलते हुए भोजपुरी के दूसरे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव को अपने पाले में ला सकते हैं.

पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से खास मुलाकात की.

क्या होगा पवन सिंह वर्सेज खेसारी लाल यादव?

बिहार को करीब से जानने वाले राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी और आरजेडी दोनों के लिए यह सेलिब्रिटी पॉलिटिक्स सिर्फ वोटरों को रिझाने का जरिया नहीं है, बल्कि एक गहरी जातिगत रणनीति का हिस्सा है. पवन सिंह का आना बीजेपी को राजपूत वोट बैंक को एकजुट करने में मदद करेगा, जो आरके सिंह की नाराजगी जैसे मुद्दों के कारण छिटक सकता था. इसके अलावा, उनकी लोकप्रियता अगड़ी जाति के वोटरों में जोश भरने का काम करेगी. वहीं, खेसारी लाल का ताल्लुक यादव जाति से है. उनका आरजेडी में आना सीधे तेजस्वी यादव के एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को विस्तार देगा. इसके साथ ही अन्य पिछड़ी जातियों और युवाओं में भी खेसारी लाल के गाने खूब फेमस हैं.

तेजस्वी भी बीजेपी को देंगे करारा जवाब?

आरजेडी का प्लान होगा कि खेसारी लाल यादव अन्य पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों में व्यापक पकड़ रखते हैं. उन्हें लाकर आरजेडी न सिर्फ यादव वोट को साध सकती है, बल्कि ईबीसी अति पिछड़ी जाति के वोटरों को भी आकर्षित कर सकती है, जो नीतीश कुमार का पारंपरिक वोट बैंक रहा है. खेसारी लाल यादव का आरजेडी में आना सिर्फ अटकलें नहीं हैं, इसके पीछे मजबूत आधार है. खेसारी अतीत में भी लालू परिवार के प्रति अपनी करीबी दिखा चुके हैं और आरजेडी के चुनाव प्रचार में खुलकर हिस्सा ले चुके हैं. उनका गाना ‘तेजस्वी सरकार चाहिए’ पिछले चुनावों के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था और यह एक तरह से आरजेडी के लिए अनौपचारिक चुनाव प्रचार था.

तेजस्वी यादव और खेसारी लाल यादव में अच्छी दोस्ती.

आरजेडी के सूत्रों का मानना है कि खेसारी लाल की जमीन से जुड़ी छवि और उनके गानों की सामाजिक प्रासंगिकता उन्हें लालू परिवार के करीब लाती है. ऐसे में पवन सिंह के बीजेपी में आने के बाद आरजेडी पर दबाव बढ़ गया है कि वह भी एक दमदार सेलिब्रिटी चेहरा लाए जो पवन सिंह के प्रभाव को काट सके. खेसारी लाल यादव ही इस लड़ाई में तेजस्वी यादव के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. उन्हें टिकट देना या उन्हें स्टार प्रचारक बनाना, आरजेडी के युवा आकर्षण को दोगुना कर देगा और बीजेपी के राजपूत फैक्टर को ओबीसी-ईबीसी फैक्टर से सीधे चुनौती देगा.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

September 30, 2025, 15:56 IST

homebihar

BJP ने पवन सिंह को साधा, तो क्या तेजस्वी यादव खेलेंगे खेसारी लाल पर बड़ा दांव?

Read Full Article at Source