बिहार के चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण की अधिसूचना 10 तारीख को आएगी और दूसरे चरण की 13 तारीख को. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 तारीख होगी और दूसरे चरण की 20 तारीख. नामांकन की जांच 18 और 21 तारीख को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर है. मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) और 11 नवंबर (मंगलवार) को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

                        4 weeks ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        