Bangladesh former President Abdul Hamid fled country: पिछले साल छात्रों के आंदोलन की वजह से शेख हसीना की सरकार गिराए जाने और उनके देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश लगातार राजनीतिक अराजकता का शिकार हो रहा है. वहां पर सरकार से किसी भी तरह का लिंक रखने वाले नेताओं और आम लोगों को पकड़कर जेल में ठूंसा जा रहा है. देश के हालात देख जिसे भी मौका मिल रहा है, वह वहां से बाहर भागने की फिराक में लगा है. अब वहां पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद चुपचाप देश छोड़कर भाग गए हैं. कथित तौर पर उन्होंने लुंगी पहनी और रात के अंधेरे में व्हीलचेयर पर बैठकर हवाई अड्डे पहुंचे. वहां से वे थाईलैंड चले गए.
लुंगी पहनकर निकल गए पूर्व राष्ट्रपति
ढाका पोस्ट के मुताबिक, अब्दुल हामिद गुरुवार सुबह 3:05 बजे अपनी पत्नी, भाई और बहनोई के साथ थाई एयरवेज की फ्लाइट में सवार हुए. माना जा रहा है कि वे थाईलैंड गए हैं. वे अपना बाकी समय थाईलैंड में ही बिताएंगे या वहां से फ्लाइट पकड़कर किसी अन्य देश में जाएंगे. जब हामिद देश छोड़कर गए तो कोई उन्हें पहचान नहीं सका. लेकिन वहां लगे सुरक्षा कैमरों में उनकी ये तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं, जो जल्द ही वायरल हो गई.
लुंगी पहने देश छोड़कर भाग रहे पूर्व राष्ट्रपति की ये तस्वीरें अब बांग्लादेश में अवामी लीग के पतन की प्रतीक बन गई हैं. यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि अब्दुल हामिद शेख हसीना के कार्यकाल में 2 बार देश के शक्तिशाली राष्ट्रपति रहे थे. वे इन दिनों कथित हत्या के मुकदमे का सामना कर रहे थे. जिसमें दोषी साबित होने पर उन्हें फांसी या उम्र कैद की सजा हो सकती थी.
शीर्ष स्तर से मिली थी जाने की अनुमति
सूत्रों के मुताबिक, देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान अवामी लीग के कई नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन जिस तरीके से अब्दुल हामिद हवाई अड्डे के जरिए मुल्क से बाहर गए हैं. उससे माना जा रहा है कि सत्ता के ऊपरी स्तर से उन्हें बेरोक-टोक देश छोड़ने की अनुमति दी गई थी.
ढाका पोस्ट ने हवाई अड्डे पर तैनात एक अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बांग्लादेशी संविधान के अनुच्छेद 34 और 102 के तहत किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को यात्रा करने से तब तक नहीं रोका जा सकता जब तक कि अदालत की ओर से उस पर इस संबंध में कोई प्रतिबंध न लगाए गए हों. इस मामले में अब्दुल हामिद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से कोई अनुरोध या आवेदन नहीं किया गया था.
अपने मुल्क वापस लौटीं खालिदा जिया
बताते चलें कि अब्दुल हामिद पिछले काफी समय से इंफेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. बीमार होने के बाद से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था. वे शेख हसीना के काफी नजदीक माने जाते थे. उनके जाने के साथ ही शेख हसीना की विरोधी और पूर्व पीएम खालिदा जिया बांग्लादेश वापस लौट आई हैं. वे लंदन में इलाज के लिए गई थीं, जहां से वे मंगलवार को वापस आ गईं.
वे अपनी बहुओं के साथ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की ओर से भेजे गए विशेष विमान से घर लौटीं. जिया के बेटे तारिक रहमान हसीना के शासन के दौरान दर्ज किए गए कई मामलों के कारण 17 वर्षों से लंदन में रह रहे हैं. वे वहीं से बीएनपी का नेतृत्व कर रहे थे. माना जा रहा है कि अब वे भी जल्द ही बांग्लादेश वापस लौट आएंगे.