Amit Shah Video: भरी संसद में अमित शाह ने क्यों किया, पाकिस्तान चॉकलेट का जिक्र?

12 hours ago

X

title=

Amit Shah Video: भरी संसद में अमित शाह ने क्यों किया, पाकिस्तान चॉकलेट का जिक्र?

Last Updated:July 29, 2025, 13:53 IST देशवीडियो

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था. वह किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं. उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं. इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम यह सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों किया गया. 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं.

homevideos

Amit Shah Video: भरी संसद में अमित शाह ने क्यों किया, पाकिस्तान चॉकलेट का जिक्र?

Read Full Article at Source