AK-47 क्यों छोड़ रहे मणिपुर के उग्रवादी? क्या कोई नया हथियार मिल गया

7 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 19:47 IST

Manipur Militants News: मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के उग्रवादी समूह पुलिस शस्त्रागार से लूटे हथियारों को स्नाइपर राइफल में बदल रहे हैं. पुलिस ने 531 हथियार बरामद किए हैं. हिंसा में अब तक 260 लोगों की मौत...और पढ़ें

AK-47 क्यों छोड़ रहे मणिपुर के उग्रवादी? क्या कोई नया हथियार मिल गया

मणिपुर में उग्रवादी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

मणिपुर में उग्रवादी स्नाइपर राइफल बना रहे हैं.पुलिस ने 531 हथियार बरामद किए हैं.हिंसा में अब तक 260 लोगों की मौत हुई है.

नई दिल्ली/इंफाल. मणिपुर के मेइती और कुकी समुदायों के जातीय उग्रवादी समूह अपने हथियारों को परिवर्तित कर रहे हैं और उनकी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें जुगाड़ की स्नाइपर राइफल में बदल रहे हैं. इनमें से कई हथियार 2023 में पुलिस शस्त्रागारों से लूटे गए थे. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इन हथियारों को विरोधी समुदायों को निशाना बनाने के लिए स्नाइपर राइफल में बदल दिया गया. पुलिस शस्त्रागारों से लूटे गए 6,000 से ज़्यादा हथियारों में .303 राइफल, एके असॉल्ट राइफल और इंसास राइफल और कार्बाइन शामिल थीं.

अधिकारियों ने बताया कि मानक .303 राइफल की मारक क्षमता लगभग 500 मीटर है. उन्होंने बताया कि बंदूक के बट में बदलाव करने और अन्य विशिष्टताओं के साथ विशेष दूरबीन लगाने के बाद, उसी राइफल से चलाई गई गोली अधिक सटीकता और मारक क्षमता के साथ अधिक दूरी तक जा सकती है. एके-47 केवल 300-400 मीटर के दायरे में ही सबसे प्रभावी है.

इन बदलावों से पता चलता है कि ये समूह लंबी दूरी से घात लगाकर हमले में शामिल होना चाहते थे, लेकिन इससे पहले कि वे सुरक्षा बलों के लिए कोई नई चुनौती पेश कर पाते, पुलिस ने असम राइफल्स और अन्य अर्द्धसैन्य बलों के साथ मिलकर इंफाल घाटी और पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न जिलों से इन हथियारों को जब्त कर लिया.

उग्रवादी समूहों से 328 हथियार बरामद
जून में, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने 13 और 14 जून की मध्य रात्रि को इंफाल घाटी के पांच जिलों में एक साथ अभियान के दौरान मेइती बहुल उग्रवादी समूहों से 328 हथियार बरामद किए थे, तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह में पर्वतीय क्षेत्रों के चार जिलों से 203 हथियार बरामद किए थे, जहां कुकी उग्रवादी समूहों का दबदबा है. इन दोनों छापों से बरामद हथियारों में इंसास राइफल, एके सीरीज राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल, परिवर्तित स्नाइपर राइफल, ग्रेनेड लांचर, पिस्तौल और देशी 0.22 राइफल शामिल हैं.

हिंसा के बाद से अब तक 260 लोगों की मौत
वर्ष 2023 में दोनों समुदायों के बीच झड़पें शुरू होने के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने उखड़े हुए बिजली के खंभों या गैल्वेनाइज्ड आयरन पाइप के हिस्सों से बनी बंदूकें जब्त कर ली थीं. हिंसा की शुरुआत के बाद से अब तक 260 लोगों की जान जा चुकी है. जून 2023 में झड़पों के हिंसक रूप लेने के बाद, पर्वतीय जिले के लोग, जो पारंपरिक रूप से शिकारी हैं और घातक हथियार बनाने में सक्षम हैं, ने कुछ बिजली के खंभे और पानी के पाइप उखाड़ दिए.

बिजली के खंभों का इस्तेमाल स्वदेशी तोप बनाने में
यह समुदाय पारंपरिक रूप से तलवार, भाले, धनुष और तीर का इस्तेमाल करता था. बाद में, उन्होंने ‘मजल गन’ और गोलियां, जिन्हें ‘थिहनांग’ भी कहा जाता है, का इस्तेमाल शुरू कर दिया. उखाड़े गए बिजली के खंभों का इस्तेमाल स्वदेशी तोप बनाने के लिए किया गया, जिसे ‘पम्पी’ या ‘बम्पी’ भी कहा जाता है, जिसमें लोहे के टुकड़े और अन्य धातु के टुकड़े भरे जाते हैं. ये गोली या छर्रे के रूप में काम करती हैं.

गुरिल्ला युद्ध में भी माहिर
अधिकारियों ने बताया कि ये गांव के लोहार बनाते हैं, जिन्हें ‘थिह-खेंग पा’ भी कहा जाता है, जो अक्सर अपने समुदाय की रक्षा के लिए निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं. पर्वतीय समुदाय को गुरिल्ला युद्ध तकनीकों के लिए भी जाना जाता है और अक्सर अपनी रक्षा के लिए वे पास आ रहे लोगों पर अचानक हमला करते हैं या खड़ी ढलानों पर बड़े-बड़े पत्थरों को लुढ़काकर उन पर घात लगाकर हमला करते हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

AK-47 क्यों छोड़ रहे मणिपुर के उग्रवादी? क्या कोई नया हथियार मिल गया

Read Full Article at Source