Last Updated:January 28, 2026, 11:18 IST
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया है. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. बारामती के विकास पुरुष कहे जाने वाले 'दादा' के जाने से सूबे की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. अब सवाल यह है कि अजित पवार की जगह कौन लेगा और शरद पवार का अगला कदम क्या होगा? कौन अजित पवार की जगह महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनेगा? पूरी राजनीतिक विश्लेषण और पारिवारिक जानकारी यहां पढ़ें.
अजित पवार की जगह कौन लेगा?मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति का ‘पावर’ हाउस क्या खत्म हो जाएगा? एक विमान हादसे में एनसीपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब कौन संभालेगा बारामती की विरासत? महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन यानी बुधवार तारीख 28 जनवरी 2026 एक काले अध्याय की तरह आया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार का पुणे के बारामती में एक विमान हादसे में दुखद निधन हो गया है. बुधवार सुबह करीब 8:48 बजे उनका निजी चार्टर्ड विमान (Learjet 45) बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में अजित पवार के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और चालक दल के सदस्यों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. अजित पवार अपने गृहक्षेत्र बारामती में जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में चार जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.
अजित पवार, जिन्हें प्यार से लोग ‘दादा’ कहते थे, महाराष्ट्र की राजनीति के ऐसे ध्रुव थे जिनके इर्द-गिर्द पिछले दो दशकों की सत्ता घूमती रही. उनके निधन से न केवल सत्ताधारी महायुति गठबंधन को गहरा धक्का लगा है, बल्कि मराठा राजनीति का एक मजबूत स्तंभ भी गिर गया है. अजित पवार की पहचान एक सख्त प्रशासक और निर्णय लेने में माहिर नेता की थी. उनके जाने के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से बदल जाएगी. आगामी नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों में उनकी कमी खलेगी, क्योंकि वह जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने की अद्भुत क्षमता रखते थे.
श्री अजित पवार जी हे जनतेशी घट्ट नाते असलेले, तळागाळाशी मजबूत नाळ असलेले लोकनेते होते. महाराष्ट्रातील जनतेच्या सेवेत सदैव अग्रभागी राहणारे एक मेहनती व्यक्तिमत्त्व म्हणून त्यांना व्यापक आदर होता. प्रशासकीय बाबींची त्यांना सखोल जाण होती. गरीब आणि वंचितांच्या सक्षमीकरणासाठीची… pic.twitter.com/Rn1E8OXQRm
कौन होगा अजित पवार का उत्तराधिकारी?
अजित पवार के निधन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बारामती और मराठवाड़ा की राजनीति में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? उनके परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और उनके दो बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं.
पार्थ पवार: उन्होंने 2019 में मावल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी उन पर आ सकती है. सुनेत्रा पवार: एक कुशल प्रशासक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान है. अजित पवार के गढ़ बारामती को संभालने के लिए वह सबसे सशक्त चेहरा मानी जा रही हैं. जय पवार: वह फिलहाल पारिवारिक व्यवसायों को संभाल रहे हैं, लेकिन बदले हुए हालातों में उन्हें भी राजनीति के मैदान में उतरना पड़ सकता है.शरद पवार का अगला कदम
अजित पवार के निधन ने पवार परिवार को एक बार फिर करीब ला दिया है. कड़वाहट के बावजूद दिग्गज नेता शरद पवार के लिए यह एक निजी और अपूरणीय क्षति है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अब एनसीपी के दोनों गुट (अजित गुट और शरद पवार गुट) फिर से एक हो जाएंगे? हाल के दिनों में सुप्रिया सुले और अजित पवार के बीच बढ़ती नजदीकी और संयुक्त घोषणापत्रों ने इसके संकेत दिए थे. संजय राउत जैसे नेताओं ने पहले ही दावा किया था कि अजित पवार का दिल हमेशा परिवार के साथ था. अब शरद पवार के सामने चुनौती होगी कि वह अपनी विरासत और भतीजे के छोड़े हुए कुनबे को कैसे एकजुट रखते हैं. सुप्रिया सुले की भूमिका अब निर्णायक होगी, क्योंकि वह बारामती से सांसद हैं और पूरे परिवार को जोड़ने वाली कड़ी मानी जाती हैं.
#AjitPawar | Nitin Gadkari expresses grief over Ajit Pawar’s demise
परिवार और रिश्तों का ताना-बाना
अजित पवार का परिवार महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक है. उनके बड़े भाई श्रीनिवास पवार एक सफल बिजनेसमैन हैं और अजित के हर फैसले में उनकी सलाह महत्वपूर्ण होती थी. वहीं उनकी बहन विजया पाटिल का कुछ साल पहले निधन हो गया था. अजित पवार के भतीजे रोहित पवार भी राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन वह शरद पवार गुट में हैं.
अजित पवार के जाने के बाद बारामती के ‘पावर हाउस’ की कमान किसके हाथ में जाएगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि परिवार इस दुख की घड़ी में क्या फैसला लेता है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में राजकीय शोक की घोषणा की है. आज शाम बारामती में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां पूरे देश के बड़े राजनेताओं के जुटने की उम्मीद है. यह हादसा सिर्फ एक नेता का जाना नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की उस राजनीति के युग का अंत है जहां विकास और कड़क मिजाज एक साथ चलते थे
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Baramati,Pune,Maharashtra
First Published :
January 28, 2026, 11:18 IST
कौन होगा अजित पवार का उत्तराधिकारी, महाराष्ट्र की राजनीति कितना बदल जाएगा?

1 hour ago
