Ajit Pawar Death: इधर अजित पवार का निधन, उधर शरद पवार को क्यों कराया गया अस्पताल में भर्ती? ये है वजह

1 hour ago

Last Updated:January 28, 2026, 12:33 IST

इधर अजित पवार का निधन, उधर शरद पवार को क्यों कराया गया अस्पताल में भर्ती?शरद पवार को अजित पवार की मृत्यु की खबर देने से पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया. DGCA ने पुष्टि की है कि लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश होने से विमान आग के गोले में बदल गया, जिसमें अजीत पवार समेत 5 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में अजीत पवार के चाचा शरद पवार को भी दी गई पर इस दौरान बहुत एतिहात बरती गई.

शरद पवार को सूचना कैसे दी गई
न्यूज 18 मराठी के अनुसार, शरद पवार को ब्रिज कैंडी अस्पताल (मुंबई) में भर्ती होने के बाद अजित पवार के निधन की खबर दी गई. उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए सदमे से बचाने के लिए सूचना अंत में दी गई पहले उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब वे सिल्वर ओक लौट चुके हैं और दोपहर में बारामती रवाना होंगे.​

दुर्घटना का कारण
अजित पवार की जिस हादसे में जान गई उस मामले की जांच जारी है. प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी या लैंडिंग के वक्त कुछ दिक्कत आने को प्रारंभिक वजह माना जा रहा है.ब्लैक बॉक्स विश्लेषण के बाद स्पष्ट होगा कि हादसे की वजह क्या है? अजित पवार जिला परिषद चुनाव के लिए 4 सभाओं में हिस्सा लेने मुंबई से सुबह 8:45 बजे बारामती जा रहे थे

First Published :

January 28, 2026, 12:30 IST

homemaharashtra

इधर अजित पवार का निधन, उधर शरद पवार को क्यों कराया गया अस्पताल में भर्ती?

Read Full Article at Source