Last Updated:October 24, 2025, 14:52 IST
Flybrary: इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पैसेंजर्स के लिए एकदम नया इनिशिएटिव शुरू किया है, जिसका नाम है फ्लाईबेरी. अब एयरपोर्ट पर सिर्फ बोर्डिंग का इंतजार नहीं करना, बल्कि पढ़ने का मजा भी लिया जा सकता है. भोपाल, इंफाल, बीकानेर और भुवनेश्वर एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा मौजूद है, जहां आपनी मनपसंद किताबें पढ़ सकते हैं, उन्हें बॉरो कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. यहां पर लिट्रेचर, मोटिवेशन स्टोरीज, ट्रैवल गाइड्स और कल्चर से जुड़ी किताबें हैं.

भोपाल की फ्लाइब्रेरी में आप किताबें पढ़ सकते हैं, बॉरो कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. यहां अब हर टाइम पास एक नई कहानी बन जाता है.

यहां अलग-अलग जॉनर की बुक्स हैं, जो आपकी वेटिंग टाइम को मज़ेदार और यूजफुल बनाती हैं. रीडिंग शौक बढ़ाना इसका मूल मकसद है.

इंफाल एयरपोर्ट की फ्लाइब्रेरी एक क्रिएटिव कॉर्नर है, जहां बैठकर आप किताबों में खो सकते हैं और अपने सपनों की दुनिया में उड़ान भर सकते हैं.

बीकानेर एयरपोर्ट की फ्लाइब्रेरी यात्रा के खाली समय को प्रोडक्टिव और इंस्पायरिंग बनाती है. यहां किताबें पढि़ये, बॉरो करिए और दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

एएआई की फ्लाइब्रेरी पैसेंजर्स को किताबों के जरिए नई कल्चर्स और आइडियाज की दुनिया से जोड़ती है. इससे आपकी जर्नी और भी इंटरेस्टिंग बन जाती है.

भोपाल, इंफाल और बीकानेर में ये सुविधा आपको किताबों की दुनिया में ले जाती है. रीडिंग के शौक को बढ़ाकर यात्रा को फन और एंगेजिंग बनाती है.

हर यात्री की जर्नी यहां एक कहानी में बदल जाती है. अलग-अलग किताबें पढ़कर आप अपने वेटिंग टाइम को क्रिएटिव और मीनिंगफुल बना सकते हैं.

एएआई की यह पहल वेटिंग टाइम को क्रिएटिव बनाकर आपको नई कहानियों और आइडियाज से जोड़ती है. हर यात्रा अब एक मेमेंरेबल एक्सपीरियंस बन गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

3 hours ago
