AI से डिजिटल पेमेंट तक: बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत का वीडियो कल होगा जारी

1 month ago

moneycontrol)

बिल गेट्स और पीएम नरेंद्र मोदी की बातचीत का वीडियो कल जारी होगा. (Image:moneycontrol)

अरबपति निवेशक और परोपकारी बिल गेट्स ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे बातचीत के दौरान कहा कि भ ...अधिक पढ़ें

एएनआईLast Updated : March 28, 2024, 20:04 ISTEditor picture

नई दिल्ली. अरबपति निवेशक और परोपकारी बिल गेट्स ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं बल्कि आगे भी बढ़ रहे हैं. एएनआई के मुताबिक यह बातचीत 29 मार्च को उपलब्ध होगी. इस बातचीत का एक टीज़र 28 मार्च को जारी किया गया. बिल गेट्स ने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से कहा कि भारत जिन विषयों को सामने लाता है उनमें से एक यह है कि प्रौद्योगिकी सभी के लिए होनी चाहिए.

यह बातचीत आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हुई है. 29 फरवरी को जो गेट्स की आखिरी भारत यात्रा थी, उस वक्त अरबपति गेट्स ने कहा कि उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महिला नेतृत्व वाले विकास और नवाचार जैसे कई स्थानीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी. इन मुद्दों पर देश के मजबूत फोकस से वह आश्चर्यचकित रह गए। गेट्स ने कहा कि वह आशावादी हैं कि भारत जनता की भलाई के लिए एआई का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

#WATCH | COMING UP TOMORROW: “From AI to digital payments” Bill Gates and PM Modi interaction from the PM’s residence pic.twitter.com/4cn3MuSKrB

— ANI (@ANI) March 28, 2024

हाल ही में, 27 मार्च को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने कहा कि भारत को अपने तरीके से काम करना होगा और देश की विकास यात्रा में सेवा क्षेत्र विनिर्माण से बड़ी भूमिका निभाएगा. अरबपति गेट्स तब टाइम्स नाउ समिट 2024 में वर्चुअली बोल रहे थे.

‘दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है…’, 600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

 बिल गेट्स और पीएम मोदी की बातचीत का वीडियो कल होगा जारी

गेट्स ने समिट में एक बातचीत के दौरान कहा कि ‘भारत में पिछले कुछ समय से काफी स्थिर विकास हुआ है. जाहिर है ऐसे कई देश हैं जिनसे सीखने की जरूरत है, जहां विकास की अवधि बहुत लंबी थी. भारत को अपने तरीके से काम करना होगा. उदाहरण के लिए विनिर्माण एक भूमिका निभाएगा, लेकिन उतनी बड़ी भूमिका नहीं निभाएगा, जितनी चीन में कही गई थी. सेवाएं एक बड़ी भूमिका निभाएंगी.’

.

Tags: Bill Gates, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Upi

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 20:04 IST

Read Full Article at Source