Last Updated:January 29, 2026, 05:49 IST
Today Weather Live: देश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. IMD ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29, 30 और 31 जनवरी को कई राज्यों में बारिश, घने कोहरे और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है, जबकि उत्तर भारत के 18 जिलों में घना कोहरा परेशानी बढ़ाएगा. इस खबर में पढ़िए देश भर के मौसम पर लाइव अपडेट...
पश्चिमी विक्षोभ से 4 राज्यों में भारी बारिश, 18 जिलों में घना कोहरा. (फाइल फोटो PTI)Mausam News Live: देश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है और इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक साफ दिखेगा. कहीं कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपी दे रही है, तो कहीं लगातार हो रही बारिश ने लोगों को प्रभावित किया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नया अलर्ट जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार 29, 30 और 31 जनवरी को देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, घने कोहरे और आंधी-तूफान का खतरा बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज अचानक बदल सकता है. कई राज्यों में तेज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक देने वाला है. इसका सीधा असर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. तेज बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे हालात में मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर: कहीं बारिश, कहीं कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके चलते कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जो हालात को और चुनौतीपूर्ण बना सकती हैं.
दिल्ली में 29 जनवरी को सुबह के समय शीतलहर चलने की संभावना है. (फोटो-AP)
उत्तर भारत में मौसम का असर ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है. पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी से सड़क संपर्क बाधित हो सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं. दिल्ली में 29 जनवरी को सुबह के समय शीतलहर चलने की संभावना है. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. यूपी और बिहार में बारिश की संभावना कम है, लेकिन घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. वहीं राजस्थान में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश के साथ मौसम पूरी तरह बदल सकता है.घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर किन जिलों में रहेगा?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, रामपुर, बरेली, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और कुशीनगर समेत 18 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भी सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.
किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?
IMD के अनुसार राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.
तेज हवा और ठंड का असर कितना होगा?
मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और शीतलहर का असर बढ़ेगा, खासकर उत्तर भारत के राज्यों में.
(फोटो PTI)
साउथ इंडिया में बारिश का कहर, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट
दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, माहे और रायलसीमा में 29, 30 और 31 जनवरी को भारी से मध्यम बारिश हो सकती है. कई तटीय इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. तमिलनाडु के आंतरिक जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जबकि केरल में लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और आम लोगों से खराब मौसम के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 29, 2026, 05:44 IST

1 hour ago
