नई दिल्ली. इंडिगो क्राइसिस के बीच फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों का किराया 70 हजार से अधिक पहुंच चुका है. अगर आपको जाना जरूरी है तो फ्लाइट का चक्कर छोड़ें, सड़क मार्ग से केवल 10 हजार रुपये में अपने डेस्टिनेशन पहुंच सकते हैं. हालांकि इससे भी सस्ता जुगाड़ एक और है. वहीं, ट्रेन से केवल 3 से 4 हजार में सुविधाजनक तरीके से पहुंचा जा सकता है.
देश में इंडिगो का बाजार में दो तिहाई के आसपास कब्जा है. एक तिहाई में एयर इंडिया, स्पाइस जेट समेत अन्य एविएशन कंपनियां हैं. इंडिगो की क्राइसिस का फायदा दूसरी कंपनियां उठा रही हैं. यही वजह है कि किराया 70 हजार के आसपास तक पहुंच चुका है. आइए जानते हैं, देश के तीन शहरों दिल्ली मुंबई, दिल्ली पटना और दिल्ली लखनऊ का सड़क मार्ग से कितना किराया और कितने घंटे में पहुंचा जा सकता है.
दिल्ली से मुंबई, पटना और लखनऊ का कितना किराया
दिल्ली से मुंबई के बीच सामान्य दिनों में किराया 5 से 7 हजार के बीच होता है, लेकिन आप तीन चार महीने पहले बुक करते हैं तो किराया 4 से साढ़े 4 हजार के आसपास होता है. अगर सामान्य दिनों के अधिकतम किराए की तुलना इस समय से करें तो 10 गुना तक बढ़ गया है. आफ सीजन जुलाई अगस्त में किराया और भी सस्ता होता है.
वहीं, दिल्ली-पटना का किराया 70 हजार तक पहुंच गया है. सामान्य दिनों में न्यूनतम किराया 4200 रुपए और अधिकतम 7000 रुपये होता है. मांग बढ़ने से किराया कई गुना बढ़ गया है. ऑफ सीजन में 3500 तक पहुंचा जाता है.
दिल्ली से लखनऊ की बात करें तो मौजूदा समय 16000 रुपये तक पहुंच चुका है. सामान्य दिनों में यह किराया 4500 रुपये से लेकर 6000 तक रुपये तक होता है. इस तरह सभी शहरों का किराया कई कई गुना तक बढ़ गया है.
क्या है सस्ता जुगाड़
मौजूदा समय सड़क मार्ग से जाना या फिर ट्रेन से सबसे सस्ता जुगाड़ है. सड़क मार्ग से दो से तीन लोग एक साथ जाओगे तो ट्रेन से भी सस्ता पड़ेगा.
सड़क मार्ग से कितना खर्च
पहले बात दिल्ली से मुंबई की करते हैं. सफर को पूरा करने में करीब 1350 किमी. दूरी तय करनी पड़ेगी. इसमें करीब 80 फीसदी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सफर करेंगे और बचा हुआ सफर हाईवे से करेंगे. यह फरीदाबाद, सोहना, जयपुर, कोटा, इंदोर, बड़ोदरा, सूरत, मुंबई करीब 1450 किमी. की दूरी तय करनी होगी. यह सफर करीब 16 घंटे में पूरा होगा. एक औसतन कार 15 किमी. प्रति लीटर का एवरेज देती है. दिल्ली से मुंबई तक करीब 90 लीटर का पेट्रोल खर्च आएगा. इस तरह करीब 8500 रुपये का पेट्रोल लगेगा. वहीं, पूरे सफर के दौरान 1500 से 2000 रुपये का टोल लगेगा. इस तरह दिल्ली से मुंबई तक के पूरे सफर में 10000 से साढ़े 10 रुपये का खर्च आएगा. यहां भी अगर आप एक से अधिक हैं तो यह और भी कम हो जाएगा.
दिल्ली से पटना का खर्च
दिल्ली से पटना की दूरी सड़क मार्ग से 1050 किमी. है. यह सफर यमुना एक्सप्रेसवे, ताज एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर पूरा होगा, जिसमें जेवर, आगरा, इटावा, लखनऊ, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर होते हुए पटना पहुंचा जा सकता है. इस सफर को पूरा करने पर 7800 रुपये का पेट्रोल का खर्च आएगा. इसके अलावा 1400 रुपये के आसपास टोल का खर्च आएगा. इस तरह 9000 रुपये के कुल खर्च में पटना पहुंचा जा सकता है. यहां पर भी एक से अधिक लोग कार सफर करने पर खर्च काफी कम हो जाएगा.
दिल्ली से लखनऊ का कितना किराया
दिल्ली से लखनऊ सड़क मार्ग से करीब 500 किमी. की दूरी तय करनी होगी. सफर यमुना और ताज एक्सप्रेसवे से होकर पूरा हो जाएगा. यह सफर नोएडा, मथुरा, आगरा, फिरोजपुर, इटावा, उन्नाव होते हुए लखऊ पहुंचा जा सकता है. कार से पेट्रोल का खर्च करीब 3000 रुपये आएगा, और करीब टोल का खर्च 900 रुपए आएगा. इस तरह करीब 4000 रुपये का खर्च आएगा.
टोल का खर्च केवल 225 रुपये
अगर आप टोल का खर्च और कम करना चाह रहे हैं तो नेशनल हाईवे से होकर जाएं. आपका 3000 रुपए सालाना का पास काफी रुपये बचाएगा. इसका खर्च 15 रुपये प्रति टोल आएगा. दिल्ली से पटना के बीच एनएच से जाने पर करीब 15 टोल प्लाजा आएंगे, इस तरह टोल का खर्च केवल 225 रुपये के आसपास आएगा.
ट्रेन से कितना किराया
दिल्ली से मुंबई की दूरी ट्रेन से 1365 किमी. के करीब है. राजधानी से 3 एसी का किराया न्यूनतम किराया में 2335 रुपये और अधिकतम 4000 रुपये है. सफर करीब 12 घंटे का होगा. वहीं, मेल और एक्सप्रेस का किराया 1500 रुपये से 2500 रुपये के बीच है. इसमें 18 से 22 घंटे का सफर होगा.
बात अगर पटना से दिल्ली के बीच की जाए तो राजधानी का तत्काल के फ्लेक्सी फेयर से किराया 2500 से 3000 के बीच होगा. सामान्य दिनों में 1700 रुपये होता है. सफर करीब साढ़े 11 घंटे का होता है. वहीं मेल एक्सप्रेस का 1200 रुपये से 2200 रुपये के बीच किराया है.
वहीं, दिल्ली से लखनऊ 480 किमी. की दूरी ट्रेन से सात से आठ घंटे तक तय होती है. एसी का किराया 1200 और तत्काल से कराने पर 2200 रुपये के बीच है. वहीं, मेल/एक्सप्रेस कम से कम 800 रुपये से अधिकतम 1500 रुपये के बीच होगा. इस तरह ट्रेन से कम किराए पर सफर किया जा सकता है.

38 minutes ago
