Last Updated:December 06, 2025, 22:05 IST
पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर 12वीं शताब्दी का है.भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार में कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के पास 60,426 एकड़ से अधिक भूमि और छह अन्य राज्यों में लगभग 400 एकड़ भूमि है. हरिचंदन ने विधानसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सुदर्शन हरिपाल के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही.
पुरी स्थित 12वीं शताब्दी का यह मंदिर श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1956 के अनुसार विधि विभाग द्वारा शासित है. भगवान जगन्नाथ के नाम पर 60,426.943 एकड़ भूमि ओडिशा के 24 जिलों में स्थित है, जबकि मंदिर की 395.252 एकड़ भूमि छह राज्यों – पश्चिम बंगाल (322.930 एकड़), महाराष्ट्र (28.21 एकड़), मध्य प्रदेश (25.11 एकड़), आंध्र प्रदेश (17.02 एकड़), छत्तीसगढ़ (1.7 एकड़) और बिहार (0.27 एकड़) में पाई गई है.
मंत्री ने बताया कि 38,061.792 एकड़ के संशोधित भूमि रिकॉर्ड वर्तमान में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए), पुरी के पास हैं. उन्होंने बताया कि सत्यापन कार्यों में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे के कई मामले भी सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य के सात जिलों में 169.86167 एकड़ जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के तहत कुल 974 मामले दर्ज किए गए हैं. मंत्री ने विधानसभा को बताया कि मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
First Published :
December 06, 2025, 22:05 IST

53 minutes ago
