Last Updated:December 06, 2025, 19:11 IST
Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में ज्वेलरी वर्कशॉप में पाxच लोग इनकम टैक्स और पुलिस अधिकारी बनकर घुसे और लगभग 1 किलो सोना लूट ले गए. पुलिस ने 72 घंटे की कार्रवाई में पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया. वारदात फिल्म ‘स्पेशल 26’ से प्रेरित थी. पुलिस ने सोना, नकद रकम और फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए.
करोल बाग में पांच लोगों ने इनकम टैक्स अफसर बनकर ज्वेलरी वर्कशॉप से सोना लूटा. (फोटो News18)Karol Bagh Fake Income Tax Raid: देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में हुई एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस वारदात को सुनकर लोग बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘स्पेशल 26’ को भी भूल जाएंगे. ज्वेलरी वर्कशॉप में अचानक धड़ाधड़ घुसे पांच लोगों ने खुद को इनकम टैक्स और पुलिस अधिकारी बताया. इसके बाद पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में लिया और देखते ही देखते किलोभर सोना लेकर फरार हो गए.
घटना इतनी जबरदस्त अंजाम दी गई कि कोई समझ ही नहीं पाया कि यह सब नकली था. लेकिन इस हाई-प्रोफाइल लूट का अंत सिर्फ 72 घंटे में हो गया. सेंट्रल जिला पुलिस ने एक के बाद एक तेजी से छापेमारी करते हुए पूरे गैंग को धर दबोचा और सोना, नकद रकम, गाड़ियां और फर्जी आईडी कार्ड बरामद कर लिए.
क्या है मामला? कैसे हुआ पूरा कांड
यह मामला 27 नवंबर 2025 का है. करोल बाग की एक ज्वेलरी वर्कशॉप में पांच लोग अचानक पहुंचे. एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था जबकि बाकी चार ने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया. उन्होंने कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए, नकली तलाशी ली और सीसीटीवी का डीवीआर निकालकर लगभग 1 किलो सोना लेकर चुपचाप निकल गए. शिकायत दर्ज होते ही प्रसाद नगर थाना हरकत में आया और बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया.
फिल्मी पीछा: 1200 किलोमीटर तक इंटरस्टेट चेज
पुलिस टीम ने दिल्ली और हरियाणा के कई शहरों- बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, हांसी, झज्जर, जिंद और हिसार में 250 से ज़्यादा सीसीटीवी खंगाले. तीन संदिग्ध गाड़ियां चिह्नित की गईं और फिर दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट चेज शुरू किया. पहली गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई और उसके बाद एक-एक कर पूरा गैंग दबोच लिया गया.
‘स्पेशल 26’ से मिली प्रेरणा
पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग ने पूरी योजना फिल्म ‘स्पेशल 26’ देखकर बनाई थी. फर्जी पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारियों की तरह घुसकर सोना लूटने की साजिश रची गई. लूटे गए सोने में से 428 ग्राम बेच भी दिया गया था. इसका पैसा सभी में बांटा गया. पुलिस ने उस रकम का एक बड़ा हिस्सा जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी
परविंदर (42): सरकारी कर्मचारी, कथित मास्टरमाइंड. संदीप (30): खुद को अधिकारी बताता था, टीम का आयोजक. लवप्रीत सिंह उर्फ काका (30): फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी. शमिंदर पाल सिंह उर्फ सिन्नी (43): फर्जी पुलिस सब-इंस्पेक्टर. राकेश शर्मा (41): प्रॉपर्टी डीलर, फर्जी आईडी कार्ड और लैंयार्ड देने वाला.क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने 435.03 ग्राम सोना, 3.97 लाख रुपये नकद, और तीन गाड़ियां- ब्रेजा, अर्बन क्रूजर और स्विफ्ट डिजायर बरामद कीं. उनके पास नकली पुलिस आईडी कार्ड होल्डर, लैंयार्ड और वर्दी भी मिली.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
First Published :
December 06, 2025, 19:06 IST

56 minutes ago
