Last Updated:October 24, 2025, 14:04 IST
Home Loan Top-up : क्या आपने भी होम लोन लिया है और अब टॉप अप लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. टॉप अप में बैंक आपको कितना पैसा दे सकते हैं, इसकी जानकारी भी होना जरूरी है.
होम लोन का टॉप अप प्रॉपर्टी वैल्यू के हिसाब से तय होता है. नई दिल्ली. घर बनवाना हो या बना बनाया खरीदना हो, बिना होम लोन के मिडिल क्लास के लिए इस सपने को पूरा करना संभव नहीं होता है. कई बार होम लोन पूरा नहीं होता, उससे पहले ही टॉप अप की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आप बैंक से कितने पैसे का टॉप अप लोन ले सकते हैं. वैसे तो टॉप अप हर तरह के लोन पर मिलता है, लेकिन होम लोन का टॉप अप सस्ता पड़ता है, क्योंकि इसकी ब्याज दरें होम लोन की मौजूदा ब्याज दरें जितनी ही होती हैं. अगर आप भी अपने होम लोन के साथ टॉप अप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले यह समझना जरूरी है कि बैंक से कितना पैसा टॉप अप के रूप में ले सकते हैं.
टॉप अप का मतलब हुआ कि आपके मौजूदा होम लोन पर ही एक्स्ट्रा पैसे लेना. टॉप अप ऐसे लोगों को आसानी से मिल जाता है, जो अपने होम लोन का भुगतान बिना किसी चूक के करते हैं और उनका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होता है. ऐसे में जरूरत के समय अलग से लोन अप्लाई करने और उसकी लंबी प्रक्रिया में फंसने के बजाय पहले से चल रहे होम लोन पर टॉप अप लेना ही बेहतर सौदा होता है. इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन लेने से कहीं ज्यादा सस्ती पड़ती हैं.
कैसे काम करता है टॉप अप लोन
बैंक टॉप अप लोन सिर्फ उन्हीं कस्टमर को ऑफर करते हैं, जिनका होम लोन पहले से चल रहा होता है. साथ ही उनका एक क्लीन रिकॉर्ड भी होता है, जिसमें कोई भी ईएमआई बाउंस नहीं होती है. टॉप अप लोन के लिए जरूरी है कि आपने कम से कम एक साल तक ईएमआई का भुगतान किया हो और इस दौरान आपकी प्रॉपर्टी की कीमतें भी बढ़ती रही हों. तब आपका बैंक अतिरिक्त लोन लेने की पेशकश करता है. टॉप अप के बाद अमाउंट के हिसाब से आपकी ईएमआई बढ़ सकती है, अगर आपने टेन्योर को नहीं बढ़ाया है तो.
कितना टॉप अप देते हैं बैंक
एक बैंक आपको कितना टॉप अप दे सकता है, यह प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू और बैंक की ओर से दी जाने वाली लोन टू वैल्यू अनुपात पर निर्भर करता है. अधिकतर बैंक प्रॉपर्टी की कीमत का 70 से 80 फीसदी तक लोन ऑफर करते हैं. अगर आपके प्रॉपर्टी की कीमत 1 करोड़ रुपये है और 50 लाख का होम लोन पहले से बाकी है तो बैंक 20 से 30 लाख रुपये और टॉप अप के रूप में दे सकते हैं. यह सीमा अलग-अलग बैंकों के लिए अलग हो सकती है.
कहां यूज कर सकते हैं पैसा
होम लोन का पैसा जहां सिर्फ घर बनवाने या खरीदने में ही इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं टॉप अप का पैसा आप किसी भी अन्य काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इन पैसों से मिडिकल बिल भरें या एजुकेशन का फंड चुकाएं या फिर अपने किसी पर्सनल यूज के लिए खर्च करें. अच्छी बात यह है कि पर्सनल लोन की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि ब्याज इससे कहीं कम लगता है. पर्सनल लोन से टॉप अप की ब्याज दर 2 से 4 फीसदी कम रहता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 14:04 IST

4 hours ago
