40 KMPH की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा, बिहार-यूपी में बारिश का अलर्ट

1 month ago

Last Updated:September 18, 2025, 05:43 IST

IMD Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, देहरादून से लेकर जलगांव और बिहार से लेकर बंगाल और उत्‍तर प्रदेश तक में तूफानी हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

40 KMPH की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा, बिहार-यूपी में बारिश का अलर्टदेहरादून और जलगांव में बादल फटने से व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची है. देहरादून के सहस्रधारा में हालात बेहद खराब हैं. (फोटो: पीटीआई)

IMD Weather Today: वेदर एक्‍सपर्ट का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब वापस लौटने लगा है. इसके बावजूद उत्‍तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश हो रही है. देहरादून और महाराष्‍ट्र के जलगांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. अब मौसम विभाग (IMD) ने 18 सितंबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए राहत की खबर है. इन दोनों राज्‍यों में बारिश की संभावना कम है. हालांकि, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 18, 2025, 05:43 IST

homenation

40 KMPH की रफ्तार से चलेगी तूफानी हवा, बिहार-यूपी में बारिश का अलर्ट

Read Full Article at Source