40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, केरल में बारिश से कोहराम, 9 जिलों में अलर्ट

5 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 16:19 IST

40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, केरल में बारिश से कोहराम, 9 जिलों में अलर्ट

केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (रॉयटर्स)

तिरुवनंतपुरम. केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण रविवार को नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया तथा निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएसडी) ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

केरल के शेष पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. पलक्कड़ में विभिन्न बांधों में जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उनके फाटक खोल दिए गए.

पलक्कड़ जिला प्रशासन के अनुसार, जहां बांधों के फाटक खोले गए हैं उनमें मालमपुझा, मंगलम, सिरुवानी, मीनकारा और पोथुंडी शामिल हैं. इस बीच, सिंचाई डिजाइन एवं अनुसंधान बोर्ड (आईडीआरबी) ने पथनमथिट्टा और कासरगोड जिलों में क्रमशः मणिमाला और मोगराल नदियों के लिए ‘खतरे की चेतावनी’ जारी की है, क्योंकि जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

homenation

40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, केरल में बारिश से कोहराम, 9 जिलों में अलर्ट

Read Full Article at Source