Last Updated:July 17, 2025, 15:49 IST
ईडी ने गुरुग्राम लैंड स्कैम में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा की 37.64 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैक किया है. वाड्रा पर फर्जी दस्तावेजों से जमीन खरीदने और कमर्शियल लाइसेंस लेने का आरोप है.

ईडी मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की 37.64 करोड़ की संपत्ति अटैक की.वाड्रा पर फर्जी दस्तावेजों से जमीन खरीदने का आरोप.गुरुग्राम की 43 अचल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क किया.नई दिल्ली. इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट यानी ईडी ने गुरुग्राम में एक कथित लैंड स्कैम से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा की 37.64 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैक कर दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने 1 सितंबर 2018 को FIR नंबर 288 दर्ज की थी, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी को आरोप बनाया गया था. कहा गया कि शिकोहपुर गांव, सेक्टर 83 में 3.53 एकड़ जमीन को 12 फरवरी 2008 को फर्जी दस्तावेजों के जरिए ऑनकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदा गया. वाड्रा पर व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर इस जमीन के लिए कमर्शियल लाइसेंस लेने का भी इल्जाम है. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने 37.64 करोड़ रुपये की 43 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें