31 जुलाई को क्या है? मान सरकार ने आखिर क्यों किया इस दिन छुट्टी का ऐलान

11 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 14:43 IST

Holiday News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 31 जुलाई को हर साल सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह जी का शहीदी दिवस होता है. इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने सुनाम को लगती...और पढ़ें

31 जुलाई को क्या है? मान सरकार ने आखिर क्यों किया इस दिन छुट्टी का ऐलानपंजाब सरकार ने 31 जुलाई को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.

हाइलाइट्स

पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को राजकीय अवकाश घोषित किया.31 जुलाई को शहीद उधम सिंह जी का शहादत दिवस होता है.सुनाम की कई सड़कों का नाम शहीद उधम सिंह जी पर रखा जाएगा.

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 31 जुलाई 2025 गुरुवार को शहीद उधम सिंह जी के शहादत दिवस पर पूरे राज्य में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है. अब से हर साल यह दिन सरकारी तौर पर बंद रहेगा और इसे गजटेड हॉलिडे में बदला गया है. सरकारी आदेश के अनुसार, इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में यह निर्णय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद उधम सिंह को उचित सम्मान देने की दिशा में बड़ा प्रतीकात्मक और वैचारिक बदलाव माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता नील गर्ग ने इस निर्णय की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पहली बार किसी सरकार ने इस महान बलिदानी के लिए इतना बड़ा और ठोस कदम उठाया है.

क्यों खास है 31 जुलाई?
31 जुलाई वही दिन है जब उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले वीर के रूप में इतिहास में अमर हुए थे. उन्होंने ब्रिटिश अफसर माइकल ओ’ड्वायर को लंदन में गोली मारकर भारतीयों की चीखों का बदला लिया था. यह कार्रवाई ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला देने वाली थी.

इस दिन क्या-क्या रहेगा बंद?
– सभी सरकारी कार्यालय और विभाग
– राज्य सरकार के अधीन शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालय
– सभी बोर्ड और निगमों के ऑफिस

सुनाम में बड़े बदलाव
पंजाब सरकार सुनाम शहर की कई प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थानों का नाम शहीद उधम सिंह जी के नाम पर रखने जा रही है, ताकि उनकी शहादत की यादें हमेशा आम लोगों के बीच ज़िंदा रहें.

राजनीतिक संदेश
इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के नागरिकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद जताया है. उन्होंने कहा कि यह केवल अवकाश नहीं, बल्कि इतिहास के उस अध्याय को सम्मान देने की शुरुआत है जिसे अक्सर भुला दिया गया.

homenation

31 जुलाई को क्या है? मान सरकार ने आखिर क्यों किया इस दिन छुट्टी का ऐलान

Read Full Article at Source