Last Updated:September 15, 2025, 18:07 IST
Vantara Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमें इन सभी अच्छी चीज़ों पर खुश होना चाहिए... अगर हाथी का अधिग्रहण कानून के मुताबिक है, तो इसमें क्या मुश्किल है? देखिए, अगर कोई हाथी हासिल करना चाहता है और वह कानून के प्रावधानों का ध्यान रखते हुए अधिग्रहण करता है, तो इसमें क्या गलत है?"

नई दिल्ली. वनतारा से जुड़े मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुजरात के जामनगर स्थित इस प्राणी बचाव एवं पुनर्वास केंद्र को ‘क्लीन चिट’ दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस जांच दल का गठन किया था. जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस पी बी वराले की पीठ ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लिया और कहा कि अधिकारियों ने वनतारा में अनुपालन और नियामक उपायों के मुद्दे पर संतोष व्यक्त किया है. शीर्ष अदालत ने भारत एवं विदेशों से जानवरों, विशेष रूप से हाथियों के अधिग्रहण के मद्देनजर कानूनों का पालन न करने के आरोपों पर वनतारा के खिलाफ तथ्यान्वेषी जांच करने के लिए 25 अगस्त को विशेष जांच दल का गठन किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया और सोशल मीडिया में आई खबरों और गैर सरकारी संगठनों व वन्यजीव संगठनों की विभिन्न शिकायतों के आधार पर वनतारा के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. जांच समिति में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर, हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र चौहान, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले और भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी अनीश गुप्ता शामिल थे.
वनतारा क्या है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से अनंत अंबानी द्वारा 2024 में लॉन्च किया गया, वनतारा, जो 3,000 एकड़ में फैला है, 2,000 से ज़्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज़्यादा बचाए गए और लुप्तप्राय जानवरों का घर है. गुजरात के जामनगर ज़िले में स्थित, वनतारा को एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो सर्कस, कैद, अवैध व्यापार या दुर्घटनाओं से जानवरों को बचाता है. यह प्राकृतिक आवासों के अनुरूप बाड़ों और कैरैकल जैसी प्रजातियों के पुन:आवंटन पर केंद्रित संरक्षण कार्यक्रमों के ज़रिए जानवरों को दीर्घकालिक पुनर्वास भी प्रदान करता है, जो कभी भारत में आम थीं लेकिन अब दुर्लभ हैं.
इसकी पहल एशियाई शेर, हिम तेंदुआ और एक सींग वाले गैंडे जैसी प्रमुख संरक्षण प्राथमिकताओं तक फैली हुई है, साथ ही स्लेंडर लोरिस, गिद्ध और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड जैसी कम दिखाई देने वाली लुप्तप्राय प्रजातियों पर भी ध्यान केंद्रित करती है. वनतारा में अत्याधुनिक सुविधाएं भी हैं जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलतीं. यहां एशिया का पहला वन्यजीव अस्पताल है जो जानवरों के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन से सुसज्जित है, साथ ही बचाए गए वन्यजीवों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्वारंटाइन केंद्र भी है.
यह अभयारण्य 300 से ज़्यादा देखभालाधीन तेंदुओं और 250 से ज़्यादा हाथियों के लिए विशेष बचाव केंद्र भी चलाता है. यहां एशिया की सबसे बड़ी पशु चिकित्सा फार्मेसी भी है, जिसे त्वरित प्रतिक्रिया के लिए 75 एम्बुलेंसों का बेड़ा उपलब्ध है, और 250 से ज़्यादा सफल अंतर्राष्ट्रीय बचाव अभियानों का रिकॉर्ड भी है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 18:07 IST