2014 में वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक थे...छन्नूलाल मिश्र के निधन से PM मोदी

2 days ago

Last Updated:October 02, 2025, 14:02 IST

Pandit Chhannulal Mishra Death News: शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज मिर्जापुर में निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया. अंतिम संस्कार वाराणसी में होगा.

2014 में वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक थे...छन्नूलाल मिश्र के निधन से PM मोदीपंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

PM Modi on Chhannulal Mishra demise: हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में निधन हो गया. छन्नूलाल मिश्रा अपनी बेटी के घर पर रह रहे थे. उनका उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी भी उनके निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और 2014 की याद को ताजा किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति.’

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान… pic.twitter.com/tw8jb5iXu7

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने बताया कि पंडित छन्नूलाल मिश्र पिछले 17-18 दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे. आज सुबह लगभग 4 बजे घर पर उनका निधन हो गया. छन्नूलाल मिश्रा का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे वाराणसी में किया जाएगा. उनके परिवार में उनके बेटे, तबला वादक रामकुमार मिश्रा और तीन बेटियां हैं.

बता दें कि शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर में हुआ था. पंडित छन्नूलाल मिश्र किराना और बनारस घराने के प्रमुख गायक थे. उन्होंने महज छह वर्ष की आयु में अपने पिता पंडित बद्री प्रसाद मिश्र से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली और नौ वर्ष की आयु में उस्ताद गनी अली साहब से खयाल गायकी की बारीकियां सीखीं. उनके दादा, गुदई महाराज शांता प्रसाद, एक प्रसिद्ध तबला वादक थे, जिनसे उन्हें संगीत विरासत में मिला था.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 02, 2025, 08:22 IST

homenation

2014 में वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक थे...छन्नूलाल मिश्र के निधन से PM मोदी

Read Full Article at Source