16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी, दिल्ली से बिहार हाड़ कंपाने वाले ठंड का अटैक

22 hours ago

Last Updated:December 15, 2025, 05:51 IST

Weather Report: उत्तर भारत में ठंडी की अच्छी खासी शुरुआत हो चुकी है. कई राज्यों में लगातार पारा गिर रहा है. हालांकि, कड़ाके की शुरुआत अभी बाकी है. इधर, मौसम विभाग ने जेट स्ट्रीम, जो कि पहाड़ी भागों में बर्फबारी और बारिश लेकर आती है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगती है, का संकेत दिया. जेट स्ट्रीम ध्रुवों में ठंडी हवाएं ला रही है. जिसकी वजह मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी, दिल्ली से बिहार हाड़ कंपाने वाले ठंड का अटैकदिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

Weather Report: ठंड की शुरुआत हो चुकी है, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कोहरे और धुंध के साथ ठंड पड़ रही है. हालांकि, आधा दिसंबर बीत जाने के बावजूद कड़ाके की ठंड की शुरुआत अभी नहीं हुई. उत्तरी भारत के पहाड़ अभी भी फ्रेश स्नोफॉल का इंतजार कर रहा है. साथ ही कमजोर पश्चिमी विक्षोभ डेवलप होने से कई बार मौसम बदलने की परिस्थिति तैयार हुईं, मगर पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी नहीं हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि हिमालय क्षेत्र को जेट स्ट्रीम प्रभावित कर सकती है जिसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है. चलिए जानते हैं आज देश अलग-अलग देश में मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली से बिहार तक और राजस्थान से महाराष्ट्र तक कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली-एनसीआर पिछले दो दिनों से घने स्मॉग की चपेट में है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी ही हुई है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है आने वाले 24 घंटों में पारा में और भी गिरावट दर्ज होगी. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में तापमान सामान्य काफी नीचे बना हुआ है. वहीं, मध्य महारष्ट्र और मध्य प्रदेश के साथ तेलंगाना में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है.

जेट स्ट्रीम लेकर आएगी ठंड!

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम की वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस हफ्ते के अंत तक पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. दूर ध्रुवीय क्षेत्र से चलने वाली जेट स्ट्रीम की वजह से पहाड़ों पर भारी तो मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग में उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की चेतावनी जारी की है. हालांकि, पूरे देश में अगले 7 दिन होता है. मौसम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होने की संभावना है.

कोहरे और धुंध की चेतावनी

मौसम विभाग में 16 राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग में तेलंगाना आंतरिक कर्नाटक में सबसे गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 से 36 घंटे तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड और ओडिशा के अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भी तापमान सामान्य से चार पांच डिग्री नीचे पहुंचने की संभावना है.

24 घंटों में मौसम का हाल

चलिए जानते हैं अगले 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान का हाल. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत के इलाकों में ठंड की अनुकूल स्थिति बनी है इसके बावजूद भी दिन में धूप खेलने की वजह से ठंड की एहसास काम हो जाती है हालांकि कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी काम बना हुआ है. चलिए देखते हैं अलग-अलग राज्यों में तापमान का हाल –

सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस कम ताप वाले राज्य- कर्नाटक तटीय आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश मध्य महाराष्ट्र गोवा केरल असम मेघालय मणिपुर नगालैंड त्रिपुरा आदि क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है. 3 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम तापमान वाले क्षेत्र- तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और मध्य प्रदेश उत्तर भारत में पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ में तापमान सामान्य से काफी काम बना हुआ है. ठंड की एहसास लगातार बढ़ रही है मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 से 48 घंटे में सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 05:51 IST

homenation

16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी, दिल्ली से बिहार हाड़ कंपाने वाले ठंड का अटैक

Read Full Article at Source