Last Updated:December 25, 2025, 22:32 IST
Punjab Medical Scheme : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जनवरी से प्रदेश में नई हेल्थ स्कीम शुरू होगी. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक का इलाज पूरी तरह फ्री दिया जाएगा.
पंजाब में 10 लाख तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा. नई दिल्ली. पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए साल से मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत प्रदेश के हर परिवार को 10 रुपये तक का इलाज बिलकुल मुफ्त मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग की इस योजना को मुख्यमंत्री मान ने भी मंजूरी दे दी है. इसका मकसद प्रदेश के हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और आसान बनाना है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब अब देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने अपने नागरिकों के लिए इस तरह की स्वास्थ्य योजना शुरू की है. इस योजना को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जाएगा और इसकी देखरेख का जिम्मा भी स्वास्थ्य विभाग का होगा. सरकारी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि योजना के तहत लोगों को कैशलेस ट्रीटमेंट दिया जाएगा. प्रदेश के हर नागरिक को बिना किसी खर्च के 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा.
योजना में क्या कवरेज मिलेगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस फ्लैगशिप योजना का मकसद लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है और सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. योजना के तहत सभी बड़ी बीमारियों, इलाज और जीवन रक्षक सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा. इसका फायदा सरकारी अस्पतालों के साथ निजी हॉस्पिटल में भी मिलेगा. प्रदेश के नागरिक पंजाब और चंडीगढ़ में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 25, 2025, 22:32 IST

1 hour ago
