1 मिनट में 1200 बार धड़कता है इस जानवर का दिल.. क्या आप जानते हैं इसका नाम?

10 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 05:01 IST

GK News: स्कूल की पढ़ाई-लिखाई से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक, जनरल नॉलेज सेक्शन में साइंस से जुड़े अजब-गजब सवाल जरूर पूछे जाते हैं.

1 मिनट में 1200 बार धड़कता है इस जानवर का दिल.. क्या आप जानते हैं इसका नाम?

Science Knowledge: जीके क्विज में साइंस और स्पेस के सवाल पूछे जाते हैं

हाइलाइट्स

जनरल नॉलेज के पेपर में साइंस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.क्विज के लिए जाने से पहले स्पेस नॉलेज पर भी फोकस करें.साइंस के रोचक फैक्ट्स अच्छे नंबर दिलवा सकते हैं.

नई दिल्ली (GK News, Science Quiz). विज्ञान की दुनिया रहस्यों और आश्चर्यों से भरी है. यह हमें ब्रह्मांड, प्रकृति और मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य बताती है. स्कूल लेवल से लेकर यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी एनटीपीसी की प्रतियोगी परीक्षाओं तक की साइंस क्विज में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, एस्ट्रोनॉमी और पर्यावरण विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप साइंस क्विज की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे लिखे 15 सवालों को जवाब सहित समझ लीजिए.

Science Quiz Questions: साइंस क्विज के सवाल-जवाब

1. सवाल: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लेता है?
जवाब: लगभग 8 मिनट और 20 सेकंड.
डिटेल: सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी 150 मिलियन किलोमीटर है और प्रकाश की गति 299,792 किमी/सेकंड है. इसीलिए इतना समय लगता है.

2. सवाल: मानव शरीर में सबसे मजबूत हड्डी कौन सी है?
जवाब: फीमर (जांघ की हड्डी).
डिटेल: यह हड्डी शरीर का वजन सहन करती है और कई टन दबाव झेल सकती है.

3. सवाल: किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है और क्यों?
जवाब: मंगल. सतह पर आयरन ऑक्साइड (जंग) के कारण यह लाल रंग का दिखता है.
डिटेल: मंगल की मिट्टी में लोहे की मात्रा अधिक है, जो इसे लाल बनाती है.

4. सवाल: पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु कौन सा है?
जवाब: मारियाना ट्रेंच (प्रशांत महासागर में).
डिटेल: इसकी गहराई लगभग 11 किलोमीटर है और इसे ‘चैलेंजर डीप’ भी कहते हैं.

5. सवाल: किस गैस को ‘हंसाने वाली गैस’ कहा जाता है?
जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O).
डिटेल: यह गैस मेडिकल फील्ड में बेहोशी और पेन किलर के लिए इस्तेमाल की जाती है.

6. सवाल: इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं और उनका क्रम क्या है?
जवाब: सात रंग (VIBGYOR: बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी, लाल).
डिटेल: यह प्रकाश के अपवर्तन (Refraction) और प्रकीर्णन (Scattering) के कारण बनता है.

7. सवाल: मानव शरीर में सबसे छोटी कोशिका कौन सी है?
जवाब: शुक्राणु कोशिका (स्पर्म सेल).
डिटेल: इसका आकार लगभग 5 माइक्रोमीटर होता है, जो इसे सबसे छोटी कोशिका बनाता है.

8. सवाल: किस जानवर का दिल एक मिनट में सबसे तेज धड़कता है?
जवाब: हमिंगबर्ड (Hummingbird).
डिटेल: इसका दिल प्रति मिनट 1200 बार तक धड़क सकता है.

9. सवाल: किस रसायन को ‘जल का राजा’ कहा जाता है?
जवाब: सल्फ्यूरिक एसिड (H₂SO₄).
डिटेल: यह अत्यधिक संक्षारक (Corrosive) है और कई केमिकल प्रोसेस में इसका उपयोग किया जाता है.

10. सवाल: अंतरिक्ष में सबसे चमकीला तारा कौन सा है?
जवाब: सिरियस (Sirius).
डिटेल: यह कैनिस मेजर तारामंडल में है और पृथ्वी से 8.6 प्रकाश वर्ष दूर है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

1 मिनट में 1200 बार धड़कता है इस जानवर का दिल.. क्या आप जानते हैं इसका नाम?

Read Full Article at Source