Last Updated:December 15, 2025, 14:42 IST
JEE Main 2026: जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा. स्टूडेंट्स के पास जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. बचे हुए समय में सही स्ट्रैटेजी अपनाकर ही परीक्षा में पास हो सकते हैं.
JEE Mains 2026: जेईई मेन से पहले मॉक टेस्ट जरूर देंनई दिल्ली (JEE Main 2026). जेईई मेन 2026 की परीक्षा में अब लगभग 1 महीने का समय बाकी है. आईआईटी और देश के अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. यह आखिरी महीना नए चैप्टर पढ़ने का नहीं, बल्कि अब तक पढ़ी गई चीजों को सॉलिड करने और अपनी गलतियों को सुधारने का है. इस एक महीने की स्ट्रैटेजी ही तय करती है कि जेईई मेन में आपका स्कोर क्या होगा और आप अपनी मनचाही रैंक हासिल कर पाएंगे या नहीं.
इस सीमित समय में स्टूडेंट्स को स्मार्ट और कुशल दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. जेईई मेन 2026 की तैयारी में रिवीजन, मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट को सबसे ऊपर रखना चाहिए. बचे हुए दिनों में क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है, यह तय करना बहुत जरूरी है. किसी भी भ्रम या तनाव से दूर रहते हुए कॉन्फिडेंस के साथ 1 महीने की इस चुनौती का सामना करें. जानिए कुछ ऐसे अचूक और सबसे कारगर टिप्स, जिन्हें गांठ बांधकर जेईई मेन 2026 परीक्षा में आपकी सफलता सुनिश्चित हो सकती है.
जेईई मेन 2026 की तैयारी कैसे करें?
इन दिनों लाखों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन 2026 की तैयारी में जुटे हुए हैं. दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ बैलेंस करना आसान नहीं है. अगर आप भी जेईई मेन परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए फुल प्लान:
1. रिवीजन पर दें ध्यान
आखिरी एक महीने में कोई भी नया और बड़ा अध्याय शुरू करने से बचें. अपनी तैयारी को मुख्य रूप से 3 चरणों में बांटें:
हाई वेटेज टॉपिक: उन विषयों (जैसे गणित में कैलकुलस, भौतिकी में मॉडर्न फिजिक्स, रसायन विज्ञान में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री) को प्राथमिकता दें, जिनसे पिछले वर्षों में अधिक प्रश्न पूछे गए हैं. शॉर्ट नोट्स: विस्तृत पुस्तकों को फिर से न पढ़ें. खुद के बनाए हुए शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूला शीट और कॉन्सेप्ट मैप का ही इस्तेमाल करें. केमिस्ट्री पर फोकस: यह सबसे ज्यादा स्कोरिंग सेक्शन हो सकता है. NCERT की किताबें (खासकर इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री) आपके लिए ‘बाइबल’ होनी चाहिए.2. मॉक टेस्ट और एनालिसिस
इस एक महीने की रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मॉक टेस्ट है. अगर आपने हर दूसरे दिन भी एक मॉक टेस्ट सॉल्व कर लिया तो इस परीक्षा में टॉप रैंक जरूर हासिल कर लेंगे.
नियमित प्रैक्टिस: हर दूसरे दिन एक फुल-लेंथ मॉक टेस्ट दें, जो परीक्षा की एक्चुअल टाइमिंग में हो. इससे टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी. गहन एनालिसिस: केवल टेस्ट देना काफी नहीं है. टेस्ट के बाद कम से कम 2 घंटे का समय उन सवालों को एनालाइज करने में लगाएं, जो आपने गलत किए हैं या छोड़ दिए हैं. गलतियों की डायरी: अपनी गलतियों, कमजोर क्षेत्रों और कठिन सवालों को नोट करने के लिए एक अलग नोटबुक बनाएं. इसे नियमित रूप से अपडेट करें.3. टाइम मैनेजमेंट और स्पीड
जेईई मेन परीक्षा मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में आपकी नॉलेज के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट की भी परीक्षा है. किसी एक सवाल पर ज्यादा समय इनवेस्ट करना भारी पड़ सकता है.
स्पीड बढ़ाएं: मॉक टेस्ट के दौरान अपनी स्पीड पर काम करें. जानें कि आप किस सेक्शन में ज्यादा समय ले रहे हैं. प्रश्न चयन: सही प्रश्न चुनने की कला सीखें. पहले उन प्रश्नों को हल करें जिन पर आपको पूरा भरोसा है. कठिन प्रश्नों पर समय बर्बाद करने से बचें. ओएमआर भरने की प्रैक्टिस: अगर परीक्षा ऑफलाइन मोड में है तो OMR शीट भरने की भी प्रैक्टिस करें. इससे आखिरी मोमेंट पर कोई गलती नहीं होगी.4. हेल्थ का भी रखें ध्यान
इस एक महीने में तैयारी के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी बहुत जरूरी है. इसलिए अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का पूरा ध्यान रखें.
पर्याप्त नींद: हर रात 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें. थका हुआ दिमाग प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकता है. स्ट्रेस मैनेजमेंट: बैलेंस्ड डाइट लें और हल्की एक्सरसाइज (जैसे योग या टहलना) करें. किसी भी तरह के अतिरिक्त दबाव या निगेटिविटी से बचें. कॉन्फिडेंस बनाए रखें: खुद पर भरोसा रखें. आपने अब तक जो कुछ भी पढ़ा है, वह काफी है. पॉजिटिव अप्रोच सफलता की कुंजी है.जेईई मेन 2026 परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करने के लिए खुद पर भरोसा रखना जरूरी है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
December 15, 2025, 14:42 IST

1 hour ago
