Last Updated:September 25, 2025, 12:47 IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर कहा कि खेल को राजनीति और सैन्य संघर्ष से अलग रखना चाहिए. उन्होंने हाथ न मिलाने की घटना पर दोनों टीमों को खेल भावना की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Shashi Tharoor on India vs Pakistan Asia Cup Row: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 एशिया कप मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा राजनीति और सैन्य संघर्ष से अलग रखा जाना चाहिए. थरूर की यह टिप्पणी उस घटना के बाद आई है जब मैच खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था.
खेल और राजनीति को अलग रखने की बात
मीडिय से बातचीत में थरूर ने कहा, “अगर हमें पाकिस्तान से इतना ही एतराज है, तो हमें उनसे खेलना ही नहीं चाहिए था. लेकिन अगर खेलने का फैसला कर लिया है तो खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए और हाथ भी मिलाना चाहिए था.”
कारगिल युद्ध के दौरान भी मिलाया था हाथ
उन्होंने याद दिलाया कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी जब भारतीय सैनिक देश के लिए जान दे रहे थे, तब भारत ने इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था और तब भी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए थे. थरूर ने कहा, “क्योंकि खेल की भावना देशों या सेनाओं के बीच चल रहे विवादों से अलग होती है.”
दोनों टीमों पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि खेल के बाद दोनों पक्षों के रवैये में स्पोर्ट्समैनशिप की कमी दिखी. उन्होंने कहा, “अगर भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तानी टीम ने भी अगली बार वैसा ही किया. यह दिखाता है कि खेल की असली भावना दोनों ओर से गायब है.”
विवाद के बीच भारत की जीत
यह मैच खास इसलिए भी था क्योंकि यह 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ पहला मुकाबला था. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सैनिकों और पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया था.
भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 9 विकेट से और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. दोनों मैचों में भारत ने चेज करते हुए जीत हासिल की और पाकिस्तान को केवल 127/9 के स्कोर पर रोक दिया था.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 25, 2025, 12:47 IST