स्रमाट चौधरी पर 'ड्रोन अटैक', RK के बाद PK ने क्यों कर दी सवालों की बौछार?

2 days ago

Last Updated:September 24, 2025, 19:20 IST

Bihar Chunav: बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर और बीजेपी के बीच की जंग अब तेज होने वाली है. 24 घंटे के भीतर पीके ने राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर दूसरा सियासी 'ड्रोन अटैक' किया है. पहले चौधरी को पर बीजेपी के ही आरके सिंह ने 'बम' फोड़ा. और अब पीके ने 1995 की एक कहानी को उठाकर उनपर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने की कोशिश की.

स्रमाट चौधरी पर 'ड्रोन अटैक', RK के बाद PK ने क्यों कर दी सवालों की बौछार?प्रशांत किशोर ने फिर बोला सम्राट चौधरी पर हमला.

Bihar Chunav@बिहार चुनाव में तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन बिहार की सियासत में ‘गोली, बम और ड्रोन अटैक’ का खेल शुरू हो गया है. पक्ष-विपक्ष के बीच शब्दों की ‘गोली-बंदूक और ड्रोन अटैक या तो छोड़े जा रहे हैं या फिर उसकी तैयारी शुरू हो गई है. खासकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर यानी पीके का ताबड़तोड़ हमला जारी है. पीके नीतीश कैबिनेट में शामिल नेताओं के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष और सांसद को भी नहीं बख्श रहे हैं. पीके ने राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हलचल मचा दी है. खुद पार्टी के नेता भी उन नेताओं से सफाई देने को कह रहे हैं. 24 घंटे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिंह ने पीके के आरोपों पर पार्टी के नेताओं को अपनी शुद्धता यानी बेदाग होने का सबूत देने को कहा था. जेडीयू में भी नीरज कुमार ने अशोक चौधरी से सफाई देने को कहा था. लेकिन आरके सिंह के बाद पीके ने एक बार फिर से सम्राट चौधरी पर सियासी ‘ड्रोन अटैक’ कर दिया है.

पीके ने सम्राट चौधरी के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू यादव ने उनके परिवार के 22 लोगों को जेल में डाल दिया था. पीके ने 1995 की कहानी को बताकर सम्राट चौधरी को एक बार फिर घेरने का काम किया है. क्या प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी के बहाने बिहार बीजेपी पर ड्रोन अटैक कर दिया है? क्या सम्राट चौधरी जो बोल रहे हैं उसमें दम है?

क्या बीजेपी में मचेगा तूफान?

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर अब बिहार की राजनीति को अपने रणनीति से घुमाने लगे हैं. पीके की रणनीति में फंसकर विरोधी नेताओं ने अब काउंटर अटैक भी शुरू कर दिया है. अशोक चौधरी ने जहां पीके पर 100 करोड़ का मानहानि का केस दायर किया है. वहीं, सम्राट चौधरी ने भी पीके के आरोपों को गलत बताकर लालू यादव पर सारा ठीकरा फोड़ दिया है. लेकिन पीके एक बार फिर से मीडिया के सामने आकर सम्राट चौधरी का 1995 वाला एपिसोड सबके सामने रख दिया.  पढ़ें पीके ने स्रमाट पर क्या आरोप लगाया

आरके सिंह ने मांगा जवाब

पीके के हमले पर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता आरके सिंह ने अपने नेताओं से जवाब मांगा था. उन्होंने कहा था कि जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उन्हें या तो अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए या फिर पार्टी छोड़ देनी चाहिए. आरके सिंह के इस बयान से ही बीजेपी के भीतर की कलह खुलकर सामने आ गई थी. लेकिन, असली ‘ब्रह्मास्त्र’ का इस्तेमाल तो पीके ने किया है.

कौन कर रहा है बिहार में ‘ड्रोन अटैक’?

पीके ने सम्राट चौधरी का 1995 वाला किस्सा सामने लाकर उन पर ‘ड्रोन अटैक’ कर दिया है. सम्राट चौधरी हमेशा यह दावा करते रहे हैं कि 1995 में उन्हें लालू प्रसाद यादव ने जानबूझकर फंसाया था. पीके ने इसी कहानी को आधार बनाकर उन पर सीधा हमला बोला है. पीके ने कहा है कि अगर आपको लालू यादव ने फंसाया था तो आप उसी साल मंत्री कैसे बन गए?

चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि पीके का यह दांव बहुत ही सटीक और गहरा है. यह सम्राट चौधरी के पुराने राजनीतिक जीवन पर सवाल उठाता है और उनकी विश्वसनीयता पर भी चोट पहुंचाता है. बीजेपी में पीके के इस ‘ड्रोन अटैक’ से जरूर खलबली मच गई है. क्योंकि बीजेपी ने सम्राट चौधरी पर बड़ा स्टेक बीते दो सालों से ले रखा है.ऐसे में बीजेपी के बड़े नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि वह पीके के इस आरोप को कैसे और किस हथियार से काउंटर अटैक करें. आरके सिंह के बयान ने बीजेपी के भीतर ही नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में सम्राट चौधरी अब अपने बचाव में सफाई दे रहे हैं, लेकिन पीके के तीखे सवालों का उनके पास कोई जवाब नजर नहीं आ रहा है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

September 24, 2025, 19:19 IST

homebihar

स्रमाट चौधरी पर 'ड्रोन अटैक', RK के बाद PK ने क्यों कर दी सवालों की बौछार?

Read Full Article at Source