Last Updated:September 25, 2025, 13:22 IST
indian railway news- वंदेभारत ट्रेन आईसीएफ चेन्नई, आरसीएफ कपूरथला और एमसीएफ रायबरेली में बनती है, इसमें कोच के नीचे इंजन लगे हैं जिससे यह राजधानी ट्रेन से तेज है.

नई दिल्ली. सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत लोगों की धीरे-धीरे पहली पसंद बन रही है. सुविधाजनक सफर और स्पीड इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिससे यह राजधानी ट्रेन को पीछे छोड़ चुकी है. यहां पर यह सवाल उठता है कि शाही ट्रेन के इंजन कहां बनते हैं और दूसरी ट्रेनों से कितने अलग हैं? तो आइए जानते हैं-
रेलवे मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि मौजूदा समय 75 के करीब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरे देश में चल रही हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों को कनेक्ट कर रही है. हालांकि पूर्वोत्तर में असम में चल रही है. वहीं, अब वंदेभारत का अपग्रेड वर्जन स्लीपर वंदेभारत आने वाली है. यह ट्रेन आईसीएफ चेन्नई में बन रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी.
तीन जगह बन रही है वंदेभारत
देश की पहली वंदेभारत ट्रेन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ चेन्नई) में बनी थी, जो दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. इस ट्रेन को डिजाइन से लेकर ट्रैक पर आने में करीब दो साल का समय लगा था. इसकी मांग को देखते हुए दो और कोच फैक्ट्रियों में इसका निर्माण शुरू हुआ है. अब चेन्नई के साथ-साथ पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) और उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में वंदेभारत निर्माण हो रहा है.
हर दूसरे कोच में ही लगा होता है इंजन
इस ट्रेन में कोई अलग इंजन नहीं होता है. कोच के नीचे एंटीग्रेटेड इंजन लगा होता है. यह डिजाइन इसे मेट्रो या बुलेट ट्रेन जैसी बनाती है, जहां पावर डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम के तहत हर दूसरे कोच के नीचे मोटर लगे होते हैं. इसी वजह से ट्रेन को स्पीड पकड़ने में समय नहीं लगता है. अलग इंजन वाली ट्रेनों के मुकाबले तेजी से स्पीड पकड़ती है. इसकी अधिकतम गति 180 किमी/घंटा है. यही वजह है कि अलग इंजन वाली ट्रेनों को स्पीड पकड़ने में ज्यादा समय लगता है और जबकि वंदेभारत ट्रेन झट से स्पीड पकड़ लेती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 25, 2025, 13:01 IST