यूपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा, चांदनी के फेर में दिमाग की बत्ती हुई गुल

2 days ago

Last Updated:October 02, 2025, 16:02 IST

Ajmer News : अजमेर में एक और लुटेरी दुल्हन अपने दूल्हे को दिन में तारे दिखा गई. शादी के महज एक दिन बाद ही पत्नी जियारत करने जाने का बहाना कर ऐसी फुर्र... हुई कि फिर नहीं लौटी. इंतजार की इंतेहा होते देखकर दूल्हा थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. जानें पूरी कहानी.

यूपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा, चांदनी के फेर में दिमाग की बत्ती हुई गुलअजमेर की गंज पुलिस की गिरफ्त मेें आई चांदनी और उसकी दलाल.

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर जिले में एक बार फिर से लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यह केस अजमेर के गंज थाना इलाके से जुड़ा है. यहां चांदनी नाम की महिला ने शादी के एक दिन बाद ही अपना असली रंग दिखा दिया. वह पति को जियारत करने की बात कहकर निकली थी. लेकिन बाद में वापस नहीं लौटी. लुटेरी दुल्हन अपने साथ 180000 रुपये लेकर फरार हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर फर्जी दुल्हन चांदनी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

गंज थानाप्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित दो अन्य महिलाओं को पकड़ा गया है. दोनों महिलाएं दुल्हनों की दलाली काम करती है. तीसरी भी महिला भी फर्जी दुल्हन है. दुल्हन और उसकी दलालों से रुपये की बरामदगी कर ली गई है. आरोपियों से पुराने मामलों के साथ ही अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ये महिलाएं कुंवारे युवकों की तलाश कर उन्हें अपने जाल में फंसाती हैं. बाद में शादी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाती है.

पत्नी वापस नहीं लौटी तो पति का माथा ठनका
कुछ समय पहले गंज थाना इलाके के रहने वाले प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी शादी सानिया उर्फ चांदनी नाम की लड़की से हुई थी. उसने यह शादी 180000 रुपये देकर की थी. शादी के एक दिन बाद ही पत्नी जियारत करने की बात करके बाहर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. लुटेरी दुल्हन रुपये अपने साथ ले गई. जब वह वापस नहीं लौटी और उसका फोन नहीं लगा तो प्रमोद का माथ ठनका. इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा और पूरी कहानी बताई.

उत्तर प्रदेश की है यह गैंग
पुलिस ने केस दर्ज इसकी जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि यह गैंग यूपी की है. यह गैंग अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से सक्रिय रहती है. पुलिस ने गहनता से पड़ताल करते हुए इस मामले में लुटेरी दुल्हन चांदनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही उसकी दो महिला साथी मनीषा और तारा को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को यूपी से पकड़ा गया है. ये भोले भाले कुंवारे लड़कों की तलाश में रहती हैं. उनसे शादी करके बहाने से रुपये वसूलती है और फिर रफू चक्कर हो जाती है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Ajmer,Ajmer,Rajasthan

First Published :

October 02, 2025, 15:57 IST

homerajasthan

यूपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा, चांदनी के फेर में दिमाग की बत्ती हुई गुल

Read Full Article at Source