Last Updated:September 18, 2025, 18:18 IST
Air India Crash Updates: एयर इंडिया क्रैश में मारे गए चार यात्रियों के परिजनों ने बोइंग और हनीवेल पर मुकदमा किया है. आरोप है कि खराब फ्यूल स्विचेज से हादसा हुआ. हालांकि FAA ने इसे खारिज किया था.

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों ने अब अमेरिका की अदालत का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ डेलावेयर सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि हादसा कथित तौर पर खराब फ्यूल स्विचेज की वजह से हुआ था. इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह मुकदमा अमेरिका में इस क्रैश को लेकर दायर किया गया पहला केस है. याचिका में दावा किया गया कि विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही हादसे का शिकार हो गया. परिवारों का आरोप है कि बोइंग और हनीवेल ने सुरक्षित तकनीक उपलब्ध नहीं कराई.
किनकी मौत का हवाला दिया गया?
मुकदमे में चार पीड़ितों कांताबेन धीरुभाई पघाडल, नाव्या चिराग पघाडल, कुबरभाई पटेल और बाबीबेन पटेल की मौत का जिक्र है. ये उन 229 यात्रियों में शामिल थे जो हादसे में मारे गए. इसके अलावा 12 क्रू मेंबर्स और जमीन पर मौजूद 19 लोग भी मारे गए थे. इस दुर्घटना से केवल एक यात्री जीवित बच पाया.
AAIB की रिपोर्ट क्या कहती है?
भारत की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया कि एयर इंडिया ने FAA की सुझाई गई जांचें नहीं करवाई थीं. हालांकि रिपोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान और इंजन से जुड़ी सभी एयरवर्दीनेस डायरेक्टिव्स और अलर्ट सर्विस बुलेटिन्स का पालन किया गया था.
पायलट की भूमिका पर सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने खुद फ्यूल फ्लो काट दिया था. वहीं पीड़ित परिवारों का आरोप है कि कॉकपिट में स्विचेज ऐसी जगह लगाए गए थे जहां सामान्य गतिविधियों के दौरान वे गलती से दब सकते थे. हालांकि एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिजाइन और लोकेशन को देखते हुए यह संभव नहीं है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 18, 2025, 18:18 IST