Last Updated:October 02, 2025, 14:41 IST
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार ही तेज बनी हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया है कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. उनके इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी बैकफुट पर आकर पार्टी अनुशासन का हवाला देना पड़ा और उन्होंने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा न करने की नसीहत दी.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार ही तेज बनी हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया है कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. उनके इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी बैकफुट पर आकर पार्टी अनुशासन का हवाला देना पड़ा और उन्होंने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा न करने की नसीहत दी.
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व सांसद एलआर शिवरामे गौड़ा ने दावा किया था कि नवंबर में डीके शिवकुमार कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन जाएंगे. इस बयान से कांग्रेस के भीतर सियासी अटकलें तेज हो गईं.
फिर सीएम सिद्धारमैया ने मारी दहाड़
हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा, ‘मैं पूरा पांच साल का कार्यकाल निभाऊंगा और पार्टी लाइन का पालन करूंगा.’ सिद्धारमैया की इस दहाड़ के बाद डीके शिवकुमार को आगे आकर पार्टी नेताओं को सख्त चेतावनी देनी पड़ी.
डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीतमें कहा, ‘शक्ति-साझेदारी को लेकर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए. मैंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जी. सी. चंद्रशेखर को नोटिस जारी करने के लिए कहा है. सिद्धारमैया जी ने साफ कहा है कि वे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे और हम दोनों हाईकमान के फैसले के मुताबिक चलेंगे. अब इसके बाद कोई भी इस मुद्दे पर बोलेगा तो वह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है.’
शिवकुमार की समर्थकों को नसीहत
उन्होंने आगे कहा, ‘पार्टी हमारे लिए सबसे अहम है, व्यक्ति नहीं. सिद्धारमैया ने भी कहा है कि वे पार्टी के आदेश के अनुसार चलेंगे. इसलिए अब नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जो भी लोग इस पर बयान दे रहे हैं, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.’
शिवकुमार ने विपक्षी भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अपनी आंतरिक कलह पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें सुई-धागा दूंगा ताकि वे अपनी पार्टी के फटे हिस्से को सी लें. वे जो चाहें करें, हमें इसकी परवाह नहीं. हम सिर्फ देश की आजादी और जनता की भलाई के बारे में सोचते हैं.’
उन्होंने महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का जिक्र करते हुए भाजपा की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘क्या वे गांधी जी की तरह अल्लाह कह सकते हैं? हमारे राज्य के गीत में सभी धर्मों की एकता की पंक्तियां हैं, जिसे भाजपा नेता नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.’
सिद्धारमैया के ऐलान के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है, और शिवकुमार ने भी साफ कर दिया कि पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
October 02, 2025, 14:41 IST