Last Updated:September 25, 2025, 10:48 IST
माधापुर में 23 वर्षीय डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे ग्राइंडर ऐप पर मिले व्यक्ति ने पीटा, धमकाया और पैसों के लिए ब्लैकमेल किया. आरोपी ने डॉक्टर से जबरन 8,000 रुपये वसूले और उनके फ्लैट में घुसकर उन पर हमला भी किया. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है.

Hyderabad: हैदराबाद के माधापुर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 23 वर्षीय डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत की है कि एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला किया है. इसके अलावा, डॉक्टर ने ब्लैकमेल और जबरन पैसे लेने की शिकायत भी दर्ज कराई है. इस घटना ने सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के सुरक्षित इस्तेमाल पर सवाल खड़ा कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उनकी बातचीत एक डेटिंग ऐप ग्राइंडर पर लगभग दो हफ्ते तक चली थी. दो हफ्तों तक बातें होंने के बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. इसके बाद, 21 सितंबर की शाम उसे अय्यप्पा सोसाइटी के एक पीजी कमरे में बुलाया गया. डॉक्टर से मिलने के बाद आरोपी ने उन्हें सेक्स का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इसके बाद आरोपी को गुस्सा आ गया और वह डॉक्टर को थप्पड़ और मुक्के मारने लगा और धमकियां देने लगा. उसने जबरन डॉक्टर के पिता का नंबर ले लिया और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी सेक्सुअल ओरिएंटेशन का खुलासा कर देगा.
जबरन फ्लैट में घुसकर लूटे पैसे, दी हत्या की धमकी
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि डर के मारे उसने आरोपी को 5,000 रुपये UPI के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. उसी रात आरोपी डॉक्टर के अस्पताल तक उसका पीछा करने आया. अगले दिन वह डॉक्टर के फ्लैट में घुस गया, उसके सामान की तलाशी ली और 3,000 रुपये नकद ले लिए. इसके अलावा, उसने शारीरिक रूप से हमला किया और मानसिक रूप से उन्हें धमकाया. डॉक्टर ने पुलिस से कहा कि उसकी जान को खतरा है और आरोपी ने कई बार हत्या की धमकी दी है.
पुलिस की कार्रवाई
माधापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) (जान या गंभीर चोट का डर दिखाकर वसूली), 351(2) (आपराधिक धमकी), और 352 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की UPI ट्रांसफर डिटेल्स, पीजी बुकिंग जानकारी और ग्राइंडर से संबंधित डेटा जुटाया जा रहा है. साथ ही, विभिन्न स्थानों के CCTV फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
September 25, 2025, 10:47 IST