Last Updated:September 25, 2025, 10:49 IST
Old Delhi Dharampura Haveli- पुरानी हवेलियों को देखना हो तो पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक सबसे बेहतर स्थान है. यहां पर 200 साल पुरानी हवेली भी देखने को मिल सकती हैं.

नई दिल्ली. फाइव स्टार होटल में रुकना और खाना तो अब कोई बड़ी बात नहीं है. लोगों का जब भी मन करता है, गाड़ी उठाते हैं और चले जाते हैं. होटल में दो चार दिन रुककर लौट आते हैं. यहां पर उन्हें सबकुछ मार्डन ही मिलता है. अगर किसी को पुरानी हवेली में ही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल जाएं तो शायद वो होटल जाने के बजाए हवेली में रुकना ज्यादा पसंद करेगा. राजधानी दिल्ली में इस तरह का मौका अपको मिल सकता है. आइए जानते हैं, यह हवेली कहां है?
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक गली गुलियान की धरमपुरा हवेली है, जो करीब 200 साल पुरानी है. इस हवेली को मौजूदा समय होटल्स में तब्दील कर दिया गया है. जिससे आईटीसी द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें 14 कमरे और दो रेस्त्रां हैं. हवेली के दरवाजे, दीवारें, नक्काशी, झूमर, फर्श, कालीन, खंभे से लेकर हर कोने में पुरानी दिल्ली का इतिहास दिखेगा. यानी आपको इस हवेली में रुकने पर शाही अनुभव मिलेगा. इतना ही नहीं अगर आप यहां रुकना नहीं चाहते हैं, केवल हवेली देखकर लंच-डिनर करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी उपलब्ध है.
जर्जर हवेली फाइव स्टार होटल में तब्दील
चूंकि यह हवेली 200 साल पुरानी है, इस वजह से जर्जर हो चुकी थी. हवेली को पुराने स्वरूप में लाने के लिए का जिम्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल व उनके बेटे ने उठाया. वो ही इसके मालिक हैं. इसका पुराना स्वरूप बहाल करने में 6 साल समय लग गया.
लकड़ी, पत्थर और स्टील का इस्तेमाल
हवेली को पुराने स्वरूप में लाने के लिए 50 मजदूरों ने दिनरा काम किया. हवेली की छतों पर लकड़ी से डिजाइन तैयार की गयी है. पत्थर और स्टील में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं. पुराने जमाने की बालकनी और झरोखे इस हवेली की शान हैं. इमारत की वास्तुकला मुगल, हिंदू और यूरोपीय शैली के फ्यूजन से मिलाकर बनाई गयी है.
हवेली का लालकिले से है सीधा कनेक्शन
दिल्ली नगर निगम ने हवेली को खतरनाक घोषित कर दिया था. इसके मूल स्वरूप को बचाना बड़ी चुनौती थी. इसके लिए उन कारीगरों की मदद ली गई, जो लाल किला के संरक्षण में जुटे थे. साथ ही पुरानी दिल्ली के उन विशेष कारीगरों की सेवाएं ली गईं, जो यहां की तंग गलियों में इमारतों का ‘निर्माण’ करते हैं. मरम्मत में प्लस्तर के लिए चूने व विशेष मिश्रण का इस्तेमाल किया गया, जिससे पुराना स्वरूप बरकरार रहे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 25, 2025, 10:49 IST