Last Updated:September 03, 2025, 14:05 IST
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की वार्ता तेज करना चाहता है और इसमें जर्मनी की अहम भूमिका होगी. जर्मन विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा के दौरान दोनों...और पढ़ें

India-Europe Relation: भारत और जर्मनी के बीच रिश्तों की डोर अब और मजबूत होती दिख रही है. जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हैं, जहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत को तेज करने पर जोर दिया. जयशंकर ने साफ कहा कि भारत, जर्मनी को एक भरोसेमंद सहयोगी मानता है और दोनों देश मिलकर न केवल द्विपक्षीय साझेदारी बल्कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ और व्यापारिक दबाव की बातें एक बार फिर चर्चा में हैं.
जर्मन विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा
जयशंकर ने भारत दौरे पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. यह उनकी विदेश मंत्री बनने के बाद यूरोप से बाहर की शुरुआती यात्राओं में से एक है. खास बात यह है कि यह मुलाकात जयशंकर की हाल ही में हुई बर्लिन यात्रा के कुछ ही समय बाद हो रही है, जो दोनों देशों के गहरे संबंधों को दर्शाती है.
दशकों पुराने सहयोग का जिक्र
जयशंकर ने भारत-जर्मनी रिश्तों की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि “दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को 25 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं, वैज्ञानिक सहयोग को 50 साल हो गए हैं. इसके अलावा, सांस्कृतिक समझौतों की नींव 60 साल पहले रखी गई थी.
तकनीकी सहयोग की संभावनाएं
जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत-जर्मनी के बीच तकनीकी सहयोग की अपार संभावनाओं का अनुभव किया. इसके अलावा जर्मन विदेश मंत्री एक मजबूत कारोबारी प्रतिनिधिमंडल और सांसदों के साथ भारत आए हैं, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
चर्चा का मुख्य फोकस
जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत मुख्य रूप से द्विपक्षीय सहयोग को गहराई देने और आने वाले अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) की तैयारियों पर केंद्रित रही.
बहुपक्षीय सहयोग की परंपरा
विदेश मंत्री ने विश्वास जताया कि भारत और जर्मनी बहुपक्षीय सहयोग की अपनी मजबूत परंपरा को आगे बढ़ाएंगे और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 03, 2025, 13:52 IST