Last Updated:September 25, 2025, 13:07 IST
Himachal Chamba Car Accident: चंबा में कार हादसे के बाद इंटर्न डॉक्टर इशिका रावी नदी में लापता है. एनडीआरएफ, गोताखोर और ड्रोन से तलाश जारी है, परिवार गम में है. अखिलेश की मौत हुई.

चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा में बीते रोज हुए कार हादसे में लापता हुई शिमला की इंटर्न डॉक्टर का अब तक कुछ पता नहीं चला है. पांच दिन से युवती की तलाश रावी नदी के आसपास चल रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. एनडीआरएफ की टीमें, गोताखोर और ड्रोन से भी तलाश की गई है, लेकिन अब तक कुछ सुराग नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार, चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर परेल घार के पास यह घटना पेश आई थी.
एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक गाड़ी रावी नदी में गिर गई थी और उसमें चार लोग सवार थे. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और एक युवक की मौत हो गई थी. एडीएम ने बताया कि एक युवती रावी नदी में लापता है, जिसकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से भी तलाश की जा रही है और एनडीआरएफ की टीम भी लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा
शिमला के हाटकोटी की इशिका के पिता में बेटी के बारे में कोई भी सूचना को लेकर इंतजार में हैं. युवती के पिता मैथ्स के लेक्चरर हैं और मां भी टीचर है. बताया जा रहा है कि इशिका की एक और भी बहन भी है. फिलहाल, परिवार गम में डूबा हुआ है और बेटी की सकुशल होने की दुआ कर रहा है.
इस दर्दनाक दुर्घटना में इंटर्न डॉक्टर इशिका की तलाश लगातार जारी है.
क्या है पूरा मामला
20 सितंबर को स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हुई थी. इस दुर्घटना मेंमेडिकल कॉलेज चंबा के इंटर्न डॉक्टर अखिलेश की मौके पर मौत हो गई. वह हमीरपुर के रहने वाले थे. वहीं, शिमला के रोहड़ू के जुब्बल की इंटर्न डॉक्टर इशिका नदी के तेज बह गई थी. वह अब भी लापता है. दुर्घटना में इंटर्न डॉक्टर रिशांत (शिमला) और दिव्यांक (सोलन) गंभीर घायल हैं, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा में चल रहा है. इस दर्दनाक दुर्घटना में इंटर्न डॉक्टर इशिका की तलाश लगातार जारी है.
Location :
Chamba,Chamba,Himachal Pradesh
First Published :
September 25, 2025, 13:07 IST