आई लव मोहम्‍मद Vs आई लव महाकाल...देश में क्‍यों और कहां-कहां मचा है बवाल

2 days ago

Last Updated:September 25, 2025, 10:49 IST

I Love Muhammad vs I Love Mahakal: देश के कई हिस्‍सों में इन दिनों धार्मिक पोस्‍टरबाजी चल रही है. कानपुर से उठी चिंगारी अब कई हिस्‍सों में फैल चुकी है. इसपर बवाल भी मचा हुआ है.

आई लव मोहम्‍मद Vs आई लव महाकाल...देश में क्‍यों और कहां-कहां मचा है बवालआई लव मोहम्‍मद के जवाब में आई लव महाकाल का पोस्‍टर दिखने लगा है.

I Love Muhammad vs I Love Mahakal: कानपुर से एक चिंगारी उठी और पूरे देश में फैल गई. कुछ जगहों पर तो इसने हिंसा का रूप ले लिया. पत्‍थ्‍रबाजी के साथ ही तोड़फोड़ तक की गई. इससे दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव बढ़ गया. इस मामले में फआईआर भी दर्ज की गई है. कानपुर में ‘आई लव मोहम्‍मद’ लिखा एक बोर्ड लगाया गया था. मामला बढ़ा तो स्‍थानीय पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया गया. दूसरे समुदाय का आरोप है कि ऐसा आई लव मोहम्‍मद लिखने पर किया गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि कानून व्‍यवस्‍था को भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अब यह विवाद लगातार बढ़ रहा है. आई लव मोहम्‍मद के जवाब में आई लव महादेव और आई लव महाकाल जैस पोस्‍टर दिखने लगे हैं. अब पुलिस के लिए कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखना एक चुनौती बन गई है.

कानपुर में 5 सितंबर 2025 को आई लव मोहम्‍मद का बोर्ड सामने आया था. उसके बाद आई लव मोहम्‍मद बनाम आई लव महाकाल का बवाल देश के कई हिस्‍सों में फैल चुका है. कानपुर से लेकर उज्‍जैन और गांधीनगर तक में पोस्‍टरबाजी का दौर शुरू हो चुका है. गांधीनगर से बड़ी खबर सामने आई है. इसका असर महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में भी देखने को मिला है. आई लव मोहम्‍मद पोस्टर विवाद के बाद अब गरबा पंडालों में आई लव महादेव कैंपेन चल पड़ा है. मुम्बई के गरबा पंडालों में युवतियां और महिलाएं I love Mahadev के पोस्टर लेकर पहुंचने लगी हैं. बुधवार रात मुम्बई के आरे कॉलोनी के एक गरबा पंडाल में आई लव महादेव लिखा पोस्टर लेकर पहुंचीं.

गुजरात में बवाल

गुजरात के गांधीनगर में आई लव मोहम्‍मद बनाम आई लव महाकाल का बवाल पहुंच गया है. गुजरात में भी आई लव मोहम्मद के नारे के साथ पत्थरबाजी करने की घटना हुई है. नवरात्रि के दौरान देहगाम के बहियल गांव में हंगामा हुआ है. नवरात्रि में चल रहे गरबा के दौरान पथराव से माहौल बिगड़ गया. आरोप है कि आई लव मोहम्मद के नारे के साथ पत्थरबाजी की गई. पथराव के साथ ही आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. कई वाहनों के शीशे टूट गए और दो दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं. हिंसक घटना के बाद स्‍थानीय पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड़ एक्‍श्‍न शुरू कर दी गई. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया है. स्‍थानीय प्रशासन ने फिलहाल प्रभावित इलाकों में शांति व्‍यवस्‍था कायम रहने का दावा किया है.

इंदौर में भी भड़की आग

मध्‍य प्रदेश की कमर्शियल सिटी इंदौर में भी यह विवाद पहुंच गया. शहर के चंदन नगर क्षेत्र में लगाए गए आई लव मोहम्मद के बैनरों ने नया विवाद खड़ा कर दिया. नवरात्रि पर्व की शुरुआत के बीच इन पोस्टरों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं ने आपत्ति जताई. उनका कहना है कि इस समय जब हिंदू समाज का प्रमुख पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है, ऐसे में इस तरह के बैनर लगाकर एक वर्ग विशेष के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर हिंदू बहुल इलाकों के समीप इस तरह के बैनर लगाए जा रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. बताया जा रहा है कि वीएचपी की शिकायत के बाद पोस्‍टर हटा लिया गया.

कर्नाटक में भी पत्‍थरबाजी

कर्नाटक के देवानगेरे में भी पोस्‍टर विाद पहुंच गय है. आई लव मुहम्मदिया फ्लेक्स बोर्ड लगाने को लेकर पथराव की घटना हुई है. नेमप्लेट को लेकर यह विवाद हुआ है. एसपी उमा प्रशांत ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का मौका मुआयना किया है. आई लव मुहम्मद लिखा एक बैनर लगाया गया था. कुछ लोग यह कहने गए कि उन्हें वह बैनर उतार देना चाहिए. फिर दोनों पक्षों के लोग शामिल हो गए और पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. बताया जा रहा है कि अब स्थिति पूरी तरह शांत है. एसपी ने बताया कि हम दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे. एसपी उमा प्रशांत ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर गई और विवादित स्थल से बैनर हटा दिया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 25, 2025, 10:49 IST

homenation

आई लव मोहम्‍मद Vs आई लव महाकाल...देश में क्‍यों और कहां-कहां मचा है बवाल

Read Full Article at Source