हरियाणा में शहीद की पत्नी पर बरसाए डंडे, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 10:45 IST

Mahendergarh News: महेंद्रगढ़ के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी पर हमला हुआ. पंचायत ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने आश्वासन दिया कि सख्त कार्रवाई होगी. घटना सीसीटीवी में कैद है.

हरियाणा में शहीद की पत्नी पर बरसाए डंडे, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी के साथ मारपीट.

हाइलाइट्स

महेंद्रगढ़ में शहीद की पत्नी पर हमलाआरोपियों की गिरफ्तारी की मांगपुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी के साथ मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. सोमवार को इस घटना को लेकर आसपास के गांवों के लोगों ने पंचायत की, जिसमें शहबाजपुर, दताल, अलीपुर सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हुए. पंचायत में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. बाहर से आए लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि गांव में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की तो स्कूल के आगे लगे शहीद का नाम भी हटाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देंगे. इस मौके पर मौजूद नांगल चौधरी थाना प्रभारी छतरपाल ने आश्वासन दिया कि आगे ऐसी घटना नहीं होने दी जाएगी और समय-समय पर गांव में राउंड लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव वालों का सहयोग भी जरूरी है.

घर में घुसकर किया था हमला

गौरतलब है कि 12 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे शहीद की पत्नी प्रेम देवी घर पर आराम कर रही थीं, तभी गांव के चार-पांच लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में उनके पैरों पर काफी चोटें आईं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पहले भी आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है. शहीद के बेटे ने पुलिस शिकायत में बताया कि कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर घर की चहारदीवारी कूदकर अंदर आए और उसकी मां पर हमला कर दिया. इसी मामले को लेकर सोमवार को पंचायत की गई.

शहीद का बेटा भी सेना में है

अहम बात है कि शहीद का बेटा भी सेना में है और परिवार को पड़ोसी पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. 7 अप्रैल को भी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. हमले की आशंका के चलते ही परिवार ने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हुए थे. अब सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कैसे आरोपी दीवार फांद कर घर में घुसते हैं और शहीद की विधवा पत्नी से मारपीट करते हैं.

Location :

Mahendragarh,Haryana

First Published :

April 15, 2025, 10:45 IST

homeharyana

हरियाणा में शहीद की पत्नी पर बरसाए डंडे, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

Read Full Article at Source