'हम सीधे बल्ले से खेलते हैं', लंदन में डिप्लोमेसी की पिच पर PM मोदी का सिक्सर!

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 17:58 IST

PM Modi UK Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने लंदन में ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पीएम ने कहा, 'कभी-कभी स्विंग मिस हो सकता है, लेकिन हम सीधे बल्ले से खेलते हैं.'

'हम सीधे बल्ले से खेलते हैं', लंदन में डिप्लोमेसी की पिच पर PM मोदी का सिक्सर!लंदन में ब्रिटिश पीएम संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo : PTI)

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए.FTA से भारतीय उद्योगों को यूके में बड़ी पहुंच मिलेगी.पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड साझेदारी को हाई-स्कोरिंग बताया.

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिन के दौरे पर हैं. दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. सबसे महत्वपूर्ण रहा भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर, जिसे पीएम मोदी ने ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की नींव है. इससे भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, मछली उद्योग और MSME सेक्टर को यूके में बड़ी पहुंच मिलेगी. इसके साथ ही, भारत के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे, और यूके में बने एयरस्पेस और मेडिकल उत्पाद भारत में सस्ते मिल सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी Comprehensive Strategic Partnership को नई ऊर्जा देने के लिए Vision 2035 लाया गया है, जो टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट, एजुकेशन और जनता के जुड़ाव को बढ़ाएगा.’

अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जब भारत और UK मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है. दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है. कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलेंगे. हम हाई स्कोरिंग दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज संपन्न हुए समझौते और विजन 2035 इसे आगे बढ़ाने वाले माइलस्टोन हैं…’

#WATCH लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भारत और UK मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है। दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है। कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन… pic.twitter.com/IErnqxEfpY

पहलगाम आतंकी हमले और दोहरे मापदंडों पर कड़ा रुख

पीएम मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम ब्रिटिश पीएम की इस हमले की निंदा के लिए सराहना करते हैं.’ उन्होंने चेताया कि ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरा मापदंड नहीं चलेगा और जो लोकतांत्रिक आज़ादी का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’

रूस-यूक्रेन युद्ध पर शांति का संदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया की अस्थिरता पर पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि ‘हम सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं और विस्तारवाद नहीं, विकासवाद आज की मांग है.’

अहमदाबाद हादसे और भारतीय डायस्पोरा की अहमियत

पीएम मोदी ने जून में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश का भी जिक्र किया जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच भारतीय मूल के लोगों की अहम भूमिका है जो न सिर्फ कारोबार, बल्कि ब्रिटिश समाज की संस्कृति, खेल और सेवा में भी योगदान देते हैं.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'हम सीधे बल्ले से खेलते हैं', लंदन में डिप्लोमेसी की पिच पर PM मोदी का सिक्सर!

Read Full Article at Source