'हम 30 साल से पाल रहे आतंकी...' सच जुबान पर आ गया, अमेरिका का नाम लेकर क्या बोल गया पाकिस्तान?

6 days ago

Pakistan Supports Terrorists: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान फिर से एक्सपोज हो चुका है और अब वह फ्रंट फुट पर खेलकर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ स्वीकार किया है कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से आतंकियों को पाल रहा है. स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को समर्थन प्रशिक्षण और फंडिंग देने के आरोप क्यों लगते हैं तो उन्होंने स्वीकारा कि हां यह सब हो रहा है लकिन उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका के लिए पाकिस्तान यह काम कर रहा है. 

असल में यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई है. इसका लिंक पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठनों से जोड़ा जा रहा है. ख्वाजा आसिफ ने यह भी गीदड़भभकी दी है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और बिगड़े तो फुल स्केल वॉर यानी पूर्ण युद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं और ऐसे में पूरी दुनिया को चिंता करनी चाहिए.

हमले को लेकर भारत का कड़ा रुख

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन चलाने का भी निराधार आरोप लगाया और कहा कि जानबूझकर यह हमला खुद ही करवाया ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके. जबकि भारत ने इस हमले को लेकर पहले ही कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और अटारी-वाघा बॉर्डर भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया में कुछ कदम उठाए हैं और शिमला समझौते को रद्द करने की बात कही है.

 इमरान खान भी मान चुके हैं

एक फैक्ट यह भी है कि 2019 में तत्कालीन पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी मान चुके हैं कि पाकिस्तान में 30 हजार से 40 हजार तक प्रशिक्षित आतंकी मौजूद हैं जो अफगानिस्तान या कश्मीर में लड़ चुके हैं. भारत लंबे समय से इस बात को दोहराता आया है कि भारत में होने वाले आतंकी हमलों की जड़ें पाकिस्तान की धरती से जुड़ी होती हैं. अब खुद पाकिस्तान के नेताओं के बयानों से यह सच सामने आ रहा है.

Read Full Article at Source