Last Updated:July 25, 2025, 16:00 IST
Karnataka: कर्नाटक के बीदर में 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल में रेप होने की आशंका है. घर आने पर मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून देखा. बच्ची ICU में भर्ती.

हाइलाइट्स
बीदर स्कूल में चार साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप है.घर आकर मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देखा.पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत अनजान व्यक्ति का केस दर्ज किया.बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. महज 4 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही स्कूल में गलत काम हुआ है. इस घटना की जानकारी तब मिली जब बच्ची के घर वापस आने के बाद उसकी मां ने उसकी हालत देखी.
23 जुलाई का दिन था जब यह घटना हुई. सुबह का समय था और बच्ची के पिता उसे हमेशा की तरह स्कूल छोड़ने गए थे. दोपहर में करीब ढाई बजे वो उसे वापस लेने पहुंचे. घर आकर जब मां ने बच्ची के कपड़े बदलने के लिए उसे तैयार किया तो एक डरावना सच सामने आया. मां ने देखा कि बच्ची के शरीर के प्राइवेट पार्ट से खून आ रहा था. यह देखकर परिवार को समझ आ गया कि कुछ बहुत गंभीर बात हुई है. तुरंत वे बच्ची को लेकर अस्पताल भागे.
अस्पताल में भर्ती
इस वक्त छोटी बच्ची अस्पताल के ICU में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि वे बच्ची के ठीक होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की घटनाओं में छोटे बच्चों को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानी होती है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची, उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. FIR की कॉपी के मुताबिक, पुलिस ने किसी अनजान व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह काम किसने किया है. पुलिस ने इस मामले को POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया है. POCSO का मतलब है “बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा कानून.” यह एक खास कानून है जो छोटे बच्चों को इस तरह के गलत कामों से बचाने के लिए बनाया गया है.
अभी भी चल रही है जांच
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वे अभी तक बच्ची से बात नहीं कर पाए हैं क्योंकि वह अस्पताल में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. जब वह थोड़ी बेहतर हो जाएगी तब पुलिस उससे धीरे-धीरे पूछेगी कि क्या हुआ था.
साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह खून निकलना किसी और वजह से तो नहीं हुआ है. वे पूरी तरह से पक्का करना चाहते हैं कि सच में क्या हुआ था.