Last Updated:October 31, 2025, 12:48 IST
Viral Video: आमतौर पर बच्चे क्लास 9 या 10 से जेईई परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं. कुछ क्लास 6 से भी रेस का हिस्सा बन जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जेईई एडवांस 2039 परीक्षा को टार्गेट किया गया है यानी 14 साल आगे वाले बैच को.
 Viral Video: फनी वीडियो पर आए कमेंट्स मजेदार हैं
Viral Video: फनी वीडियो पर आए कमेंट्स मजेदार हैंनई दिल्ली (Viral Video). सोशल मीडिया के जमाने में फनी वीडियो बनाने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों एजुकेशन सिस्टम बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जहां पहले बच्चे माता-पिता की सलाह या उनके प्रेशर में करियर चुनते थे, वहीं अब वे ऑफबीट करियर ऑप्शंस चुनने लगे हैं. इसके साथ ही पढ़ाई-लिखाई के पैटर्न में भी बहुत तेजी से बदलाव आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर सैनी बाबा ने एक वीडियो में जेईई परीक्षा की तैयारी करने वालों पर निशाना साधा है.
जेईई दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. आईआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा के दोनों चरण पास करना जरूरी है. जेईई परीक्षा की तैयारी में कई सालों का वक्त भी लग सकता है. सैनी बाबा ने इसी बात को पकड़कर अपने वीडियो से उन माता-पिता पर तंज कसा है, जो कम उम्र से बच्चों को कोचिंग भेजने लगते हैं. सैनी बाबा ने अपने वायरल वीडियो में जेईई के 2039 बैच को टार्गेट किया है यानी उन बच्चों को, जो अभी नर्सरी या एलकेजी में हैं.
Funny Video: एलकेजी वाले जेईई की तैयारी कैसे करें?
यह वीडियो सिर्फ हास्य के मकसद से बनाया गया है. इस अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. जेईई 2039 परीक्षा की तैयारी वाले वीडियो में सैनी बाबा ए, बी, सी जैसी बेसिक चीजें पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि बेसिक्स क्लियर करके ही आगे बढ़ा जा सकता है. जेईई परीक्षा की तैयारी के इस वायरल वीडियो को करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है. 26 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. सैनी बाबा ने कोर्स की फीस 8 रुपये सालाना रखी है, जिसे पास हो जाने के बाद जमा करना है.
View this post on Instagram
लोगों ने पूछा- AIR 21 आ जाएगी?
जितना फनी यह वायरल वीडियो है, उतने ही फनी इस पर आए कमेंट्स भी हैं. लोग इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि एलकेजी से तैयारी शुरू करने पर आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन मिल जाएगा क्या तो कोई ऑल इंडिया रैंक 21 की गारंटी चाह रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा है कि उनकी डिलीवरी 5 महीने बाद होगी, बच्चे को कोर्स कब जॉइन करवाना है. सिर्फ यही नहीं, कुछ यूजर्स तो नर्सरी के बैकलॉग की जानकारी भी चाह रहे हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 31, 2025, 12:48 IST

 13 hours ago
                        13 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        