Last Updated:October 31, 2025, 23:29 IST
Indian Airforce NOTAM: भारत ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बड़ा हवाई अभ्यास घोषित किया है. IAF ने 6 नवंबर से 15 जनवरी तक छह तारीखों पर NOTAM जारी किए हैं. इन दिनों नागरिक उड़ानें बंद रहेंगी. यह चीन सीमा से सटी तैयारी और हवाई शक्ति का बड़ा प्रदर्शन है.
भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर में बड़े अभ्यास के लिए NOTAM जारी किया. (फाइल फोटो PTI)नई दिल्ली: आने वाले हफ्तों में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का आसमान पूरी तरह खाली रहेगा. क्योंकि भारतीय वायुसेना (IAF) ने यहां बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से सटे इस क्षेत्र में यह कदम भारत की बढ़ती सामरिक तैयारी और हवाई शक्ति प्रदर्शन का संकेत देता है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये NOTAM अगले कुछ महीनों में कई चरणों में प्रभावी रहेंगे. पहले चरण की तारीखें 6 नवंबर और 20 नवंबर हैं. इसके बाद 4 और 18 दिसंबर, और फिर 1 और 15 जनवरी को एक बार फिर यह अभ्यास होगा. इस दौरान नागरिक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे, ताकि वायुसेना की ऑपरेशनल गतिविधियों के लिए पूरा आसमान खाली रहे.
India issues a notification for an Indian Air Force Exercise across its entire northeastern region bordering China, Bhutan, Myanmar & Bangladesh
Notification shares 6 calendar dates when the air exercise is active
क्या है NOTAM और क्यों जारी होता है?
NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है जो किसी इलाके के वायुक्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर देती है. यह कदम तब उठाया जाता है जब वायुसेना को अपने फाइटर जेट्स, मिसाइल्स या ड्रोन के लिए सुरक्षित अभ्यास क्षेत्र चाहिए होता है. इससे न केवल सैन्य अभियानों की गोपनीयता बनी रहती है बल्कि नागरिक उड़ानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.
पहले भी भारत ने पाकिस्तान सीमा के नजदीक ऐसे ही NOTAM जारी किए थे ताकि किसी यात्री विमान को हवाई ऑपरेशन के दौरान खतरा न हो. यह वायुसेना के क्लियर एयर कॉरिडोर प्रोटोकॉल का हिस्सा है.
पूर्वोत्तर में IAF की बड़ी तैयारी
पूर्वोत्तर भारत रणनीतिक रूप से देश का सबसे संवेदनशील इलाका है, जहां चीन से लगती लंबी सीमा, म्यांमार के जंगल और भूटान की सीमाएं हैं. यहां भारत ने कई फॉरवर्ड एयरबेस और अडवांस ऑपरेटिंग लोकेशंस सक्रिय किए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बड़े अभ्यास में वायुसेना के फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और ड्रोन की कॉम्बैट ट्रेनिंग और कोऑर्डिनेटेड मिशन चलाए जाएंगे.
कौन-कौन सी तारीखों पर रहेगा नो-फ्लाई जोन
भारतीय वायुसेना द्वारा जारी NOTAM डेट्स इस प्रकार हैं-
6 नवंबर और 20 नवंबर 2025 4 दिसंबर और 18 दिसंबर 2025 1 जनवरी और 15 जनवरी 2026इन तारीखों के दौरान नागरिक उड़ानों पर अस्थायी रोक रहेगी और वायुसेना पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपने कंबाइंड एयर ऑपरेशंस करेगी.
पश्चिमी मोर्चे पर भी ‘एक्सरसाइज त्रिशूल’
इसी बीच, भारत ने पाकिस्तान सीमा पर ‘एक्सरसाइज त्रिशूल’ नामक 12 दिन का संयुक्त सैन्य अभ्यास भी शुरू किया है. इसमें राफेल, सुखोई-30 जैसे फाइटर जेट्स, मिसाइल यूनिट्स, स्पेशल फोर्सेज, वॉरशिप और टैंक शामिल हैं. यह अभ्यास गुजरात और राजस्थान में चल रहा है, खासकर कच्छ क्षेत्र में, जिसे रणनीतिक रूप से नया ‘फ्लैशपॉइंट’ माना जा रहा है.
रणनीतिक मायने – दो मोर्चों पर तैयारी
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वोत्तर और पश्चिमी मोर्चे पर एक साथ यह दोहरी गतिविधि भारत की ‘Two-Front Preparedness Strategy’ का हिस्सा है. IAF के इन अभ्यासों का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में भारत की सेनाएं एक साथ दोनों दिशाओं में जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम हों. यह भारत की एयर डिफेंस और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को नए स्तर पर पहुंचाने का प्रयास है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 31, 2025, 23:29 IST

8 hours ago
