Halloween Terror Attack : अमेरिका एक बार फिर दहलने से बच गया. मिशिगन में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI ने एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया, जो कथित तौर पर वीकेंड के दौरान हैलोवीन के दौरान होना था. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि एक ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि प्रशासन ने इन आरोपियों की पहचान और संभावित हमले की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी है. पटेल ने फेडरल और लोकल टीमों के लिए तुरंत एक्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी निगरानी की वजह से ही एक बड़ा हमला नाकाम हो गया. पटेल ने एक पोस्ट में लिथा, "आज सुबह एफबीआई ने एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और मिशिगन में कई लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हैलोवीन वीकेंड में एक हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे. आगे और जानकारी दी जाएगी.
एफबीआई और लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के उन सभी जवानों और महिलाओं का धन्यवाद जिन्होंने चौबीसों घंटे पहरा दिया और मातृभूमि की रक्षा के लिए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया.' एफबीआई के डेट्रॉइट रीजनल ऑफिस ने कहा कि एजेंट शुक्रवार सुबह डियरबॉर्न और इंकस्टर शहरों में थे, लेकिन उन्होंने पटेल के बयान से उनकी मौजूदगी का सीधा संबंध नहीं जोड़ा. मिशिगन स्थित एफबीआई के सदस्य आज सुबह डियरबॉर्न और इंकस्टर शहरों में कानून प्रवर्तन गतिविधियां कर रहे थे.

10 hours ago
