सीतामढ़ीः संस्कृत शिक्षकों के वेतन का इंतजार खत्म! सरकार ने जारी किए रुपये

1 day ago

Last Updated:January 05, 2026, 20:42 IST

Sanskrit school teacher salary Update: सीतामढ़ी के संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक-कर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने 2 करोड़ 1 लाख सहित कुल 82 करोड़ 58 लाख 23 हजार वेतन मद में स्वीकृत किया है. जिससे सभी को आर्थिक राहत मिलेगी.

सीतामढ़ीः संस्कृत शिक्षकों के वेतन का इंतजार खत्म! सरकार ने जारी किए रुपये

सीतामढ़ीः अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक-कर्मियों के चेहरों पर लंबे समय बाद खुशी झलकने लगी है. राज्य सरकार ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्यालयों के लिए बड़ी वित्तीय सहायता जारी की है. कुल 82 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपये वेतन मद के तहत स्वीकृत किए गए हैं, जिसका लाभ उन शिक्षक-कर्मियों को मिलेगा जो विधिवत रूप से नियुक्त तथा कार्यरत हैं. इस आवंटन से बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को आर्थिक राहत मिलेगी और वर्षों से लंबित वेतन संबंधी उम्मीदें साकार होंगी.

सीतामढ़ी को 2.1 करोड़ आवंटित
इस राशि में सीतामढ़ी जिले के संस्कृत विद्यालयों के लिए 2 करोड़ 1 लाख रुपये का आवंटन किया गया है. जिले के संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के लिए यह मदद काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि शिक्षण व्यवस्था भी मजबूत होगी. संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयों के सुचारू संचालन में यह आवंटन अहम भूमिका निभाएगा.

वेतन भुगतान बैंक खाते के माध्यम से
विभाग द्वारा स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है कि वेतन भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भुगतान केवल उन्हीं कर्मियों को मिले जो विधिवत स्वीकृत पदों पर नियमित रूप से नियुक्त हैं और वर्तमान में कार्यरत भी हैं. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना समाप्त होगी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

आवंटन और निकासी जिला कोषागार के माध्यम से
स्थापना डीपीओ को निर्देशित किया गया है कि सीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के तहत राशि का आवंटन और निकासी जिला कोषागार के माध्यम से की जाए. संबंधित विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए पात्र कर्मियों तक समय पर राशि पहुंचाना सुनिश्चित करें. इस निर्णय से संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी अब न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त होंगे, बल्कि बेहतर और समर्पित ढंग से शैक्षणिक कार्यों में जुट सकेंगे.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

Location :

Sitamarhi,Bihar

First Published :

January 05, 2026, 20:42 IST

homecareer

सीतामढ़ीः संस्कृत शिक्षकों के वेतन का इंतजार खत्म! सरकार ने जारी किए रुपये

Read Full Article at Source