सिगरेट, दारू, चखना...सब डाउन, सेंसेक्स पहुंचा 600 पार लेकिन इनका बंटाधार

1 hour ago

Last Updated:January 02, 2026, 17:07 IST

Share Market : सरकार ने सिगरेट कंपनियों पर नया टैक्‍स लगा दिया है, जिससे शुक्रवार के कारोबार में सिगरेट, शराब और नमकीन बनाने वाली कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट दिखी. हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने आज के कारोबार में तेज उछाल लगाई है.

सिगरेट, दारू, चखना...सब डाउन, सेंसेक्स पहुंचा 600 पार लेकिन इनका बंटाधारशेयर बाजार में तेजी के बावजूद शराब, सिगरेट और नमकीन कंपनियों के शेयर टूटे हैं.

नई दिल्‍ली. नए साल के जश्‍न में एक तरफ जहां शराब और सिगरेट की जमकर बिक्री हुई, वहीं शेयर बाजार में इनकी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा. शुक्रवार को बाजार में सेंसेक्‍स ने तो नए साल का तोहफा करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ दिया तो सिगरेट, दारू और चखना जैसी कंपनियों में तेज गिरावट का माहौल नजर आया. बाजार पर नजर डालें तो पता चलता है कि नए साल के जश्‍न में जहां इन कंपनियों के स्‍टॉक में तेजी की उम्‍मीद थी, वहीं हकीकत इसके ठीक उलट नजर आई और सरकार के एक फैसले ने इन तीनों ही सेक्‍टर की कंपनियों का नया साल फीका कर दिया.

आज सुबह के कारोबार में सबसे ज्‍यादा असर तो सिगरेट कंपनी आईटीसी पर दिखा, जिसके मार्केट कैप में 2 दिनों में 72 हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा की गिरावट दिखी. इसकी वजह सरकार की ओर से तंबाकू और सिगरेट जैसे हानिकारक उत्‍पादों पर जीएसटी व एक्‍साइज टैक्‍स बढ़ाना है. लेकिन, इस फैसले का असर सिर्फ सिगरेट कंपनी पर ही नहीं दिखा, बल्कि शराब और नमकीन बनाने वाली कंपनियों पर भी गया. आज के कारोबार पर नजर डालें तो सिगरेट, दारू और चखना, इन तीनों का ही उत्‍पादन करने वाली कंपनी के स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है.

सिगरेट कंपनियों को नुकसान
सबसे पहले बात करते हैं सिगरेट बनाने वाली कंपनियों की, क्‍योंकि सरकार के फैसलों का सबसे ज्‍यादा असर इन पर ही दिख रहा है. गोल्‍ड फ्लैक जैसे प्रोडक्‍ट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सिगरेट उत्‍पादक कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज एक समय तो 9.39 फीसदी की गिरावट दिखी और कंपनी के शेयर 37.85 रुपये टूटकर 365.15 रुपये प्रति स्‍टॉक पर आ गए. इसके अलावा रेड एंड व्‍हाइट जैसे सिगरेट और पान विलास जैसे पान मसाला ब्रांड बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्‍स के स्‍टॉक में तो 16.88 फीसदी की गिरावट दिखी और कंपनी के शेयर 466 रुपये टूटकर 2,296 रुपये के भाव पर आ गए.

शराब कंपनियों पर कितना असर
ब्‍लैक डॉग, जॉनी वॉकर, मैकडॉवल, किंगफिशर, कैप्‍टन मॉर्गन जैसे लिकर ब्रांड बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड देश की सबसे बड़ी डिस्‍टलरी कंपनी है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी भी मानी जाती है. इस कंपनी के स्‍टॉक में भी आज सुबह 2.56 फीसदी गिरावट दिखी और कंपनी के शेयरों को 37 रुपये का नुकसान हुआ. दोपहर में कंपनी के स्‍टॉक 1,406.70 रुपये के भाव पर आ गए थे. जाहिर है कि सरकार के फैसलों इस कंपनी पर भी बखूबी असर हुआ है.

चखना कंपनी का भी टेस्‍ट खराब
शराब और सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट दिखी तो जाहिर है कि इसका असर चखने यानी नमकीन बनाने वाली कंपनी पर भी जरूर दिखेगी. आज के कारोबार में देश की बड़ी नमकीन कंपनी बीकाजी फूड इंटरनेशनल के स्‍टॉक में भी 0.92 फीसदी की गिरावट दिखी और कंपनी के शेयर 6.90 रुपये के नुकसान के साथ 742.90 रुपये प्रति स्‍टॉक के भाव पर आ गए. जाहिर है कि सरकार के फैसलों का असर आज के कारोबार में दारू, चखना और सिगरेट इन सभी कंपनियों के शेयरों पर दिखा है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 02, 2026, 17:05 IST

homebusiness

सिगरेट, दारू, चखना...सब डाउन, सेंसेक्स पहुंचा 600 पार लेकिन इनका बंटाधार

Read Full Article at Source